चाकुलिया : गांधी जयंती पर रविवार को चाकुलिया में भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सिद्धेश्वर सिंह, शंभू मल्लिक समेत अन्य ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की साफ-सफाई की. भाजपाइयों द्वारा डाक बंगला स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के आस पास उगी झाड़ियों की भी सफाई की गयी. इसके बाद भाजपाइयों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम कर रहे हैं. मौके पर शतदल महतो, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, अनूप कर, वनमाली दास, चंद्रदेव महतो, आदि उपस्थित थे. वहीं युवा शक्ति द्वारा भी बिरसा चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत डॉ गोस्वामी ने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर राणा प्रताप गोप, बलराम दास, अपु दास, सैकत दास आदि उपस्थित थे.