बहरागोड़ा कॉलेज. भाजपा व झामुमो की आपत्ति पर
Advertisement
हटाये गये निर्वाची व उप निर्वाची अधिकारी
बहरागोड़ा कॉलेज. भाजपा व झामुमो की आपत्ति पर जेसीएम की शिकायत पर 16 घंटे पहले हटाये गये प्रो बीएम गिरी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में वर्चस्व के लिए भाजपा और झामुमो में जंग छिड़ गयी है. इसे लेकर मतदान के 18 घंटा पूर्व सोमवार को उप […]
जेसीएम की शिकायत पर 16 घंटे पहले हटाये गये प्रो बीएम गिरी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में वर्चस्व के लिए भाजपा और झामुमो में जंग छिड़ गयी है. इसे लेकर मतदान के 18 घंटा पूर्व सोमवार को उप निवार्ची पदाधिकारी प्रो भुनेश्वरी षाड़ंगी और फिर प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी प्रो बीएम गिरी को विवि प्रशासन ने चुनाव कार्य से हटा दिया. अब प्रो आरएन महतो निवार्ची पदाधिकारी होंगे.
अभाविप ने की शिकायत, दिन के 12 बजे आया फरमान
जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को अभाविप के नगर मंत्री पिकलू घोष और सचिव अमल कुमार बेरा ने चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिख कर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि प्रो भुनेश्वरी षाड़ंगी को चुनाव संचालन का कार्य दिया गया है. प्रो षाड़ंगी झामुमो नेता सह विधायक की रिश्तेदार हैं. विधायक जेसीएम उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रो षाड़ंगी को चुनाव संचालन कार्य से मुक्त किया जाये. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रो षाड़ंगी को चुनाव कार्य से मुक्त करने का फरमान आया. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी प्रो बीएम गिरी ने प्रो षाड़ंगी को पहले मौखिक जानकारी दी और फिर लिखित रूप से चुनाव कार्य से मुक्त करने का पत्र निर्गत किया.
जेसीएम ने की शिकायत, दोपहर दो बजे आया आदेश
प्रो षाड़ंगी को चुनाव कार्य से मुक्त करने के बाद जीसीएम के नेता और झामुमो के एक नेता ने विवि प्रशासन पर पलटवार शुरू किया. विवि प्रशासन से शिकायत की गयी कि प्रभारी प्राचार्य सह चुनाव प्रभारी प्रो बीएम गिरी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पैतृक गांव के निवासी और उनके पड़ोसी हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभाविप के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में छात्र संघ के चुनाव को निष्पक्ष होने पर सवाल खड़ा है. इसके करीब एक घंटा बाद दोपहर करीब 2 बजे विवि ने चुनाव प्रभारी प्रो बीएम गिरी को चुनाव संचालन कार्य से मुक्त करने का मौखिक फरमान जारी कर दिया.
प्रो आरएन महतो बने निर्वाची पदाधिकारी
निष्पक्ष चुनाव के लिए आंतरिक निर्णय के तहत ऐसे कदम उठाये गये. किसी पर कोई आरोप नहीं है. यह एक रूटीन वर्क है. किसी पर आरोप और प्रत्यारोप की कोई बात नहीं है. निष्पक्ष पर चुनाव पर किसी को कोई शक और संदेह नहीं हो, के लिए यह कदम उठाया गया.
– डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा.
छात्र संघ चुनाव : प्रचार खत्म मतदान और मतगणना आज
कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट व कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसके साथ ही कॉलेजों में मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज हो गया है. 20 सितंबर, मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद इसी दिन मतगणना व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement