बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत एनएच छह पर सुवर्णरेखा लॉज के पास गुरुवार की रात नौ बजे यामाहा एक्स टू बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बनमाली सीट नामक युवक से पल्स बाइक छीन ली. वहीं बनमाली सीट की पिटाई की. बनमाली सीट बहरागोड़ा से ओड़िशा के झारपोखिरिया अपनी पल्सर बाइक से जा रहा था.
सुवर्णरेखा लॉज के पास हेलमेट पहने दोनों अपराधियों ने बनमाली सीट को रोका. उसकी पिटाई कर पिस्तोल की नोक पर पल्सर बाइक छीन कर बहरागोड़ा की फरार हो गये. इस संबंध में बमनाली सीट ने बहरागोड़ा थाने में दो अज्ञात के खिलाफ पिटाई व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.