चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के माड़दाबांध प्राथमिक विद्यालय में 27 जुलाई से मिड डे मील बंद है. विद्यालय के शिक्षक रूपचांद हांसदा ने बताया कि मिड डे मील मद की राशि नहीं है. मिड डे मील मद में 1636 रुपये माइनस में चल रहा है. उन्होंने इसकी जानकारी बीआरसी को दे दी है. विद्यालय में नामांकित 20 बच्चे अपने घर से मूढ़ी, रोटी, चनाचूर और पानी लाते हैं. टिफिन के समय बच्चे मूढ़ी खाते हैं. विद्यालय में लगा एकमात्र चापाकल से भी पीने लायक पानी नहीं निकलता है. बच्चे घर से ही बोतल में पानी लाते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
माड़दाबांध प्रावि में मिड डे मील बंद, घर से भोजन लाते हैं बच्चे
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के माड़दाबांध प्राथमिक विद्यालय में 27 जुलाई से मिड डे मील बंद है. विद्यालय के शिक्षक रूपचांद हांसदा ने बताया कि मिड डे मील मद की राशि नहीं है. मिड डे मील मद में 1636 रुपये माइनस में चल रहा है. उन्होंने इसकी जानकारी बीआरसी को दे दी है. विद्यालय में […]
एक शिक्षक के भरोसे स्कूल
माड़दाबांध प्रावि एकमात्र शिक्षक रूपचांद हांसदा के भरोसे संचालित है. विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक नहीं होने से गुरुगोष्ठी की बैठक या अन्य कार्यक्रम में जाने पर स्कूल को बंद कर दिया जाता है. गुरुवार को बच्चों का खाता खुलवाने के लिए शिक्षक के बैंक जाने पर 11 बजे विद्यालय को बंद कर दिया गया था. विद्यालय के अन्य शिक्षक विपल्ब महतो को केंदाडांगरी उत्क्रमित हाई स्कूल नें प्रतिनियोजित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement