8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक मौत बन कर आयी बोलेरो

सरायकेला. एनआर स्कूल गेट पर हुआ दर्दनाक हादसा सरायकेला : सोमवार की सुबह तक पुत्र धीरज को मैट्रिक में मिली सफलता को लेकर हर्षित धीरज के परिवार को नहीं मालूम था कि अचानक उनपर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ेगा. मैट्रिक का रिजल्ट लाने की उत्सुकता में सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल के लिए निकले धीरज को […]

सरायकेला. एनआर स्कूल गेट पर हुआ दर्दनाक हादसा

सरायकेला : सोमवार की सुबह तक पुत्र धीरज को मैट्रिक में मिली सफलता को लेकर हर्षित धीरज के परिवार को नहीं मालूम था कि अचानक उनपर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ेगा. मैट्रिक का रिजल्ट लाने की उत्सुकता में सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल के लिए निकले धीरज को पता नहीं था कि स्कूल गेट पर मौत उसका इंतजार कर रही है. रिजल्ट को लेकर खुशी में अपने दोस्तों से स्कूल गेट पर बात कर रहे धीरज कुछ समझ पाता इससे पहले अनियंत्रित बोलेरो उसकी मौत बनकर आ गयी. पलभर में स्कूल गेट पर मातम फैल गया.
गांव का होनहार था धीरज
दो भाई में बड़ा धीरज ने इस बार मैट्रिक पास किया था. वह कोल्हान इंटर कॉलेज में नामांकन कराना चाहता था. इसलिए वह अंक पत्र लेने स्कूल आया था. गांव के ग्रामीण अर्जुन सोरेन ने बताया कि धीरज पूरे गांव का सबसे होनहार लड़का था. पढ़ाई में उसकी काफी रुचि थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.
पढ़ाई में तेज था धीरज : मुरारी सिंह
एनआर स्कूल के शिक्षक मुरारी सिंह ने कहा की धीरज स्कूल का होनहार छात्र था. धीरज पढ़ाई में काफी तेज व प्रतिदिन स्कूल आता था.
इसी वर्ष मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए हैं छात्र : मृतक समेत चारों छात्र इसी वर्ष एनआर स्कूल से मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए हैं. सभी सोमवार को रिजल्ट (अंक पत्र) लेने सुबह नौ बजे स्कूल पहुंचे थे.
शाम चार बजे सिजुडीह गांव में शव पहुंचते ही फैला मातम
बार-बार बेहोश हो रही मां, गांव में मातम
स्कूल गेट पर बोलेरो के धक्के से बेटे की मौत से धीरज का परिवार पूरी तरह टूट गया है. घटना से उसके गांव में मातम छा गया है. धीरज के पिता शोभना गोप सरायकेला स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं. घटना के बाद उसकी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मां रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वह अपने बेटे का नाम लेकर रोये जा रही थी.
टाटा से सरायकेला जा रही थी बोलेरो
जानकारी के अनुसार साउथ इस्ट कंपनी में बोलेरो (जेएच 05 यू 0030) किराया पर चलता है. बोलेरो टाटा से सरायकेला की ओर आ रही थी. एनआर स्कूल के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. बोलेरो स्कूल गेट पर खड़े चार छात्रों को रौंदते हुए पलट गयी. सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लिया. वहीं सड़क पर पलटे वाहन को हटाया.
पिता की आंखों से रुक नहीं रहे थे आंसू
धीरज गोप का शव शाम चार बजे सिजुडीह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही मां लिपटकर रोने लगी. शव को देख मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं पिता शोभना की आंखों से अश्रु रुक नहीं रहे थे. छोटा भाई करण अपने भाई को बार-बार उठने की बात कह रहा था. उसका रो-रो कर बुरा हाल था. धीरज की मौत की खबर से उसके घर पर गांव के लोग जुट गये. महिलाएं उसकी मां को संभाल रही थीं.
स्कूल के समीप नहीं है स्पीड ब्रेकर
सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर एनआर स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन तेज गति से पार होते हैं. वहीं आसपास सामने स्कूल का बोर्ड भी नहीं लगा है. जिला मुख्यालय का एकमात्र राजकीय विद्यालय एनआर प्लस टू विद्यालय में करीब सात सौ से अधिक छात्र छात्राएं हैं.
इसी प्रांगण में मॉडल स्कूल भी संचालित है. स्टेट हाइवे होने व स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन तेज गति से आवागमन करते हैं. एनआर स्कूल से सौ फीट पर कॉलेज मोड़ है. वहां भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. एक वर्ष पूर्व कॉलेज मोड़ के समीप एक बाइक को बचाने के क्रम में ट्रक ने टेंपो को ठोकर मार दिया था, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें