8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाबांदा : नक्सलियों का सामान-पोस्टर बरामद

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जिलिंगडुगिंरी से सटे कार्लाबेड़ा और अंपाडीह जंगल के बीच स्थित पहाड़ पर बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे छापामारी में पुलिस ने नक्सलियों का कई सामान और पोस्टर बरामद किया. इस अभियान का नेतृत्व एसपी अभियान प्रणवा नंद झा और आस्ती पिकेट के सहायक कमांडेट कमलेश कुमार कर रहे […]

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जिलिंगडुगिंरी से सटे कार्लाबेड़ा और अंपाडीह जंगल के बीच स्थित पहाड़ पर बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे छापामारी में पुलिस ने नक्सलियों का कई सामान और पोस्टर बरामद किया. इस अभियान का नेतृत्व एसपी अभियान प्रणवा नंद झा और आस्ती पिकेट के सहायक कमांडेट कमलेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, सअनि विनोद कुमार सीआरपीएफ के जवान भी थे. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

पुलिस ने उक्त स्थल से नक्सलियों की वर्दी, चप्पल, बेल्ट समेत अन्य कई सामान बरामद किया गया है. उक्त स्थल से एक पोस्टर बरामद किया गया है. उक्त पोस्टर काफी पुराना है. पोस्टर में सभी गरीब परिवारों के बीच बीपीएल कार्ड देना होगा, बीपीएल के नाम पर भेदभाव बंद करो, बीपीएल कार्ड के लिए संगठित होकर आंदोलन खड़ा करें,
जिलिगिंडुंगरी, कार्लाबेड़ा, कोलाबाडि़या, राजाबासा, माछभंडार, तांतीपाड़ा, रामाटांडी, तिरियाबेड़ा, राहेड़गोड़ा, पाताड़ी आदि गांवों में बिजली क्यों नहीं डॉ अजय कुमार जवाब दो. विदित हो को कोकपाड़ा स्टेशन पर हुए रेल हमला के बाद पुलिस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें