घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती और सूर्य सेन शहादत दिवस मनाया गया. जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ के स्वामी प्रताप महाराज ने कहा कि रूपये मनुष्य को नहीं बनाता है. बल्कि मनुष्य रुपये बनाता है. इसलिए युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रखने की जरूरत है.
स्वामी विवेकानंद समाज के प्रति समर्पित थे. युवाओं को एक लक्ष्य लेकर चलने की जरूरत है. उन्हें नौकरी करनी है या समाजसेवा. अगर वे नौकरी करते हैं तो समाजसेवा के प्रति जागरूक नहीं हो पायेंगे, इसलिए एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थिर रहना होगा. उन्होंने कहा कि युवाओं में एक विजन लाने की जरूरत है.
जब तक युवाओं में विजन नहीं होगा. तब तक वे लक्ष्य के प्रति जागरूक नहीं होंगे. वक्ताओं ने सूर्य सेन के विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. संचालन प्रो इंदल पासवान ने किया. इस मौके पर प्रो नरेश कुमार, निशिकांत महतो, सैलाब सिंह बोदरा, डोमन महतो, मोनालिसा सिंह, सरोज कुमार, पूर्णिमा टुडू, नीतू महतो समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.