East Singhbhum News : चेकाम के 68 परिवार को नहीं मिला आवास, तिरपाल टांग रहने को मजबूर
तीन दशक बीत जाने के बावजूद अधिकांश ग्रामीणों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.
घाटशिला.
घाटशिला की भादुआ पंचायत के चेकाम गांव के लगभग 70 परिवार आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. तीन दशक बीत जाने के बावजूद अधिकांश ग्रामीणों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. गांव के अधिकतर लोग आज भी मिट्टी, खपरैल और फूस के घर में रहते हैं. 25 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इन घरों की स्थिति और गंभीर हो गयी है. लोग मजबूरी में प्लास्टिक का तिरपाल टांगकर रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य रूप से दल गोविंद पाल, नटवर पाल, सुभाष चंद्र पाल, हरिराम पाल का घर बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, युक्तिडीह गांव के प्रबीर सिंह, बनमाली सिंह और प्रशांत सिंह का घर भी बारिश से प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कई बार पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आवेदन दे चुके हैं, अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला. चेकाम गांव के 70 परिवारों में मात्र दो परिवार को ही अबुआ आवास योजना के तहत घर मिला है. ग्राम सचिव जयंत भगत ने बताया कि जिन लोगों के घर बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे घाटशिला अंचल कार्यालय में आवेदन करें. उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार क्षतिपूर्ति दी जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आवास योजना के लिए पात्र लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है. आने वाले दिनों में उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
