Advertisement
बस-ट्रक भिड़े, ट्रक चालक की मौत
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास एनएच 33 पर गुरुवार की भोर करीब पांच बजे कोलकाता से रांची जा रही यात्रियों से भरी व्हाइट होर्स नामक एक बस संख्या (डब्ल्यूबी 55ए/ 2195) और सीमेंट लदा ट्रक संख्या (जेएच05जे/5207) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ट्रक चालक जमशेदपुर […]
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास एनएच 33 पर गुरुवार की भोर करीब पांच बजे कोलकाता से रांची जा रही यात्रियों से भरी व्हाइट होर्स नामक एक बस संख्या (डब्ल्यूबी 55ए/ 2195) और सीमेंट लदा ट्रक संख्या (जेएच05जे/5207) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में ट्रक चालक जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर निवासी पंकज कुमार (26) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. चालक का शव स्टेरिंग में ही फंस गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.इस दुर्घटना से बस पर सवार रांची चुटिया निवासी मो आसिफ समेत अन्य कई यात्री भी घायल हो गये. घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. घटना के बाद बस के चालक और खलासी फरार हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के चालक और खलासी को भी चोट पहुंची है. घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. बाद में एक दूसरे बस से यात्रियों को जमशेदपुर भिजवाया गया. सूचना पाकर सुबह में एमजीएम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस घटना स्थल पर पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement