Advertisement
बीडीओ के समक्ष आत्मदाह का प्रयास
चाकुलिया : विकलांग कोटे से अपनी विकलांग पत्नी के नाम इंदिरा आवास की स्वीकृति के लिए परेशान करने से आक्रोशित चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा गांव के दीपक कुमार दास ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ गिरिजा शंकर महतो के चेंबर में आत्मदाह करने की कोशिश की. उसने अपने शरीर पर पेट्रोल […]
चाकुलिया : विकलांग कोटे से अपनी विकलांग पत्नी के नाम इंदिरा आवास की स्वीकृति के लिए परेशान करने से आक्रोशित चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा गांव के दीपक कुमार दास ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ गिरिजा शंकर महतो के चेंबर में आत्मदाह करने की कोशिश की.
उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने के लिए जेब से माचिस निकालने लगा, तभी बीडीओ श्री महतो और कालापाथर पंचायत के मुखिया शिव चरण हांसदा ने दीपक दास को पकड़ लिया और वह आत्मदाह करने में नाकाम रहा.
अ़ात्मदाह के प्रयास की वजह.
दीपक कुमार दास ने बताया कि बीते पांच-छह माह पूर्व उसने अपनी विकलांग पत्नी सागरिका दास के नाम से विकलांग कोटा से इंदिरा आवास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा किया है, परंतु आज तक उस पर पहल नहीं की गयी. इसके लिए उसने कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने पहल नहीं की. मुखिया और पंचायत सेवक ने भी आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं किया है.
उसने बताया कि वे इस संबंध में डीडीसी से मिल कर इंदिरा आवास की मांग की थी. डीडीसी ने बीडीओ को पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी.
और ऐसे हुई घटना. मंगलवार को दीपक कुमार दास अपने साथ एक थैला लेकर बीडीओ के चेंबर में गया और बीडीओ गिरजा शंकर महतो से पूछने लगा कि उसके आवेदन पर अब तक क्या हुआ है. बीडीओ ने कहा कि आपका आवेदन पर पहल की जा रही है. यह सुनते ही दीपक दास ने कहा कि मैं मर जाऊंगा तब उसे इंदिरा आवास मिलेगा. यह कहते हुए उसने थैला में रखे पेट्रोल से भरा बोतल निकाला और अपने शरीर पर डाल लिया.
फिर जेब से माचिस निकालने लगा. तभी बीडीओ और मुखिया ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. उसकी तलाशी ली. उसके जेब से माचिस और फाइल में रखे पत्र को बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement