East Singhbhum News : 24 घंटे में 166.2 मिमी बारिश, जून का रिकॉर्ड टूटा

दारीसाई मौसम विभाग की रिपोर्ट, बारिश के साथ हवा की गति 9.21 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गयी

By ATUL PATHAK | June 20, 2025 12:13 AM

गालूडीह. दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 166.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जो जून महीने में पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. यह बारिश बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक लगातार हुई. मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक कुल 88 मिमी और उसी अवधि में 69.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी, जो जून की सबसे अधिक दर्ज बारिशों में शामिल है. बारिश के साथ हवा की गति 9.21 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गयी. बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक लगातार बारिश होती रही, दोपहर बाद यह थोड़ी हल्की हुई और शाम को थम गयी, हालांकि आसमान में बादल छाए रहे. मौसम में नमी बढ़ने से तापमान में गिरावट आयी है. जानकारी के अनुसार, जून माह की औसत बारिश 218.8 मिमी होती है, लेकिन इस साल केवल एक दिन में ही 166.2 मिमी बारिश हो चुकी है. दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के सह-निदेशक डॉ. एन. सलाम ने बताया कि यह बारिश धान की खेती के लिए लाभकारी साबित होगी. इससे चारा भी तैयार हो जाएगा और बारिश थमते ही धान की रोपाई शुरू हो सकती है. हालांकि, लतर समेत कुछ सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल दें और मौसम खुलते ही कीटनाशक दवा का छिड़काव करें.

तालाब जीर्णोद्धार को बंद की नाली पाथरघाटा के घरों में घुसा पानी

पारुलिया पंचायत के पाथरघाटा गांव में गुरुवार को लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया. सहदेव दास, नारायण दास, अकुल दास, बीरेंद्र दास, देबू दास, दिलीप दास, धीरेंद्र दास और निताई दास समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के पिंटू सिंह के निजी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने पहले से बनी पक्की नाली को मिट्टी डालकर बंद कर दिया, जिससे अब बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. इसके कारण गांव में गंभीर जलजमाव की स्थिति बन गई है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि तालाब का काम खत्म होने के बाद नाली को फिर से खोल दिया जाएगा, लेकिन काम पूरा होने के बाद बिना मिट्टी हटाए ठेकेदार चला गया। अब नाली बंद होने से पूरे मुहल्ले में पानी घरों तक घुस रहा है. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने समाजसेवी विश्वजीत पाल को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है