बहरागोड़ा : चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर छह दिनों बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. इससे आम जनता ने राहत महसूस की. विदित हो कि सड़क पर बनाये जा रहे कल्वर्ट के पास डाइवर्सन में पानी भर जाने के कारण इस मार्ग का वाहनों का परिचालन बंद था.
इसके कारण दर्जनों गांवों के लोग परेशान थे. विगत दिनों आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने ठेका कपंनी के कैंप का घेराव कर विरोध जताया था. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि तीन दिनों के अंदर परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके बाद ठेका कंपनी ने डायवर्सन को मिट्टी और मुरम से भर कर वाहनों के चलने के लायक बनाया. कल शाम से ही इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू है.