मुसाबनी : पंपू घाट से बालू लेकर आ रहे तीन ट्रैक्टरों को सीओ साधुचरण देवगम ने जब्त कर मुसाबनी थाने को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार प्रमुख, उप प्रमुख एवं पंसस ने प्रशासन को लिखित देकर अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की थी. पंसस की बैठक में भी बालू का मुद्दा उठा था. इसे लेकर प्रमुख, उप प्रमुख, पंसस सदस्यों की टीम सीओ साधुचरण देवगम के साथ अवैध बालू उठाव की जांच के क्रम में पंपू घाट के रास्ते से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया.
इस संबंध में ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि प्रशासन घाट से बालू उठाव का चालान देने की व्यवस्था करें. स मांग को लेकर एसोसिएशन ने हड़ताल भी की थी, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं हुई है. ट्रैक्टर चालकों के अनुसार बालू उठाव पर रोक से पीएम आवास, शौचालय निर्माण समेत कई सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ेगा. थाने पहुंचे ट्रैक्टर एसोसिएशन ने मामले का सामाधान करने की मांग की. सीओ ने कहा प्रशासन अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई करेगा.