9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट से घरों में दरारें, उड़ रही धूल

महिलाओं ने खनन व परिवहन रोका नारायणडीह में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी विस्फोटक से कर रही खनन गांव से महिलाएं जुलूस के रूप में खनन स्थल पर पहुंचीं लकड़ी व पत्थर रख मुख्य गेट को किया जाम बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गुहियापाल पंचायत स्थित गुहियापाल गांव के नारायणडीह टोला के पास दिलीप बिल्डकॉन की ओर से […]

महिलाओं ने खनन व परिवहन रोका

नारायणडीह में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी विस्फोटक से कर रही खनन
गांव से महिलाएं जुलूस के रूप में खनन स्थल पर पहुंचीं
लकड़ी व पत्थर रख मुख्य गेट को किया जाम
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की गुहियापाल पंचायत स्थित गुहियापाल गांव के नारायणडीह टोला के पास दिलीप बिल्डकॉन की ओर से पत्थर खनन के लिए विस्फोट से ग्रामीण परेशान हैं. इसके विरोध में शुक्रवार को महिलाएं सड़क पर उतर गयीं. गांव से जुलूस निकाल महिलाएं खनन स्थल पर पहुंचीं. मुख्य गेट पर पत्थर व लकड़ी रखकर रास्ता जाम कर दिया. वहीं खनन कार्य बंद करवा दिया. इसके कारण कंपनी के दर्जनों डंपर खड़े रहे.
गांव में बैठक होने तक बंद रहेगी खनन : महिलाएं
महिलाओं का कहना था कि कंपनी खनन के लिए विस्फोट करना बंद करे. क्षतिग्रस्त मकानों के लिए उचित मुआवजा दे. महिलाओं ने कहा कि गांव में बैठक होगी. इसके बाद फैसला होगा. तबतक खनन और पत्थर का परिवहन बंद रहेगा.
27 मकानों व स्कूल भवन में पड़ी दरारें
गांव की आरती सोरेन, पानो सोरेन, शुरुबाली हेंब्रम, चिड़गी सोरेन, किनी सोरेन, सूरजमनी सोरेन, विभा रानी सोरेन, काजल सोरेन, पमा सोरेन, पार्वती सोरेन, कापरा सोरेन ने कहा कि विस्फोट के कारण हमारा जीना मुश्किल हो गया है. 27 मकानों व स्कूल भवन में दरार पड़ गयी हैं. विस्फोट के कारण पूरा क्षेत्र धूल से भर जाता है. इससे सांस लेने मुश्किल हो जाता है. बारुद की गंध से परेशानी हो रही है. खनन से बने बड़े-बड़े गड्ढे को खुला छोड़ देने के कारण मवेशियों की जान का खतरा रहता है. कंपनी खनन में विस्फोट करना बंद करे और उचित मुआवजा दे. इसके बाद ही खनन कार्य होने दिया जायेगा.
नारायणडीह की महिलाएं खनन स्थल पर आयीं थीं. खनन कार्य बंद कर दिया गया है. जब तक ग्रामीणों के साथ वार्ता नहीं होगी, तब तक खनन व परिवहन बंद रहेगा.
– जेपी चतुर्वेदी, एरिया मैनेजर, दिलीप बिल्डकॉन,
ठेका कंपनी नारायणडीह की ग्राम सभा को मान्यता दे. प्रभावितों को उचित मुआवजा दे और खनन में विस्फोट करना बंद करे. खनन से हुए बड़े गड्ढे की मजबूत घेराबंदी कराये या भरवाये. खनन कार्य नियमों के तहत हो. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा.
– शास्त्री हेंब्रम, प्रमुख, बहरागोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें