बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत अंतर्गत कुलियांक गांव की उज्ज्वला महिला समिति ने तीन माह का अनाज वितरण नहीं किया है. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भाजपा नेता समीर महंती के नेतृत्व में ब्लॉक ऑफिस पर प्रदर्शन किया. हाथों में हस्त लिखित तख्तियां लिए उज्ज्वला महिला समिति व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाये. ग्रामीण बीडीओ ललित प्रसाद सिंह से मिले. समीर महंती ने कहा कि गरीबों को तीन माह (जुलाई, अगस्त व सितंबर) का अनाज नहीं मिला है. गरीबों का निवाला गटकने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आज शाम तक अनाज का वितरण नहीं हुआ,
तो उग्र आंदोलन होगा. समीर महंती ने दूरभाष पर घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल से बात की. एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि आज शाम तक राशन का वितरण हो जायेगा. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि अगस्त व सितंबर के अनाज का वितरण होगा. जुलाई का अनाज लैप्स हो गया है. उज्ज्वला महिला समिति के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा गया है. बीडीओ ने कल्याण पदाधिकारी सत्यवान मायती को उज्जवला महिला समिति के स्टॉक की जांच करने का आदेश दिया.