मुसाबनी : पारुलिया पंचायत के कुदगढ़िया की सुभद्रा नायक (19) ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. सुभद्रा इंटर तक पढ़ी है. उसके पिता अभिराम नायक किसान हैं. उनकी आर्थिक परेशानी बेटी के इलाज में बाधक है. मई में अचानक सुभद्रा की तबीयत खराब हो गयी. उसके परिजन जमशेदपुर ले गये. यहां इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ. बेहतर इलाज के लिए संबंधियों के सहयोग से कटक डॉ सनातन रथ के क्लीनिक में ले गये. वहां सुभद्रा के ब्रेन ट्यूमर का पता चला. चिकित्सक ने कहा उसका ट्यूमर का इलाज लंबा चलेगा.
प्रत्येक दो माह में उसे इलाज के लिए कटक ले जाना पड़ता है. सुभद्रा नायक की हालत में कोई सुधार नहीं होने से परिजन चिंतित है. पिछले चार माह से सुभद्रा खटिया पर है. उसे रह रहकर झटका आ रहा है. ब्रेन ट्यूमर के कारण उसकी आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे कम हो रही है. परिजन अपने सीमित संसाधन से सुभद्रा का इलाज करा रहे हैं.