चाकुलिया : बहरागोड़ा की माहिटाना पंचायत के कांठुलिया गांव से सटे रंगियाधड़ा श्मशान घाट पर जश्न-ए-आजादी की रात 9. 30 बजे तक सैकड़ों ग्रामीण जुटे थे. भोर चार बजे एक साथ आठ शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं दो बच्चों को दफनाया गया. मोती बाला धावड़िया, अष्टमी धावड़िया, अंजुला खामरई, निवारण धावड़िया, निर्मल धावड़िया, शिवानी खामराई, अरूण धावड़िया, मीरा धावड़िया की चिताएं धधक उठीं. बुधवार की सुबह तक शवों का अंतिम संस्कार हुआ. इसके बाद दो बच्चे मेघनाथ धावड़िया और अनिमेष धावड़िया के शवों को दफनाया गया.
Advertisement
रंगियाधड़ा श्मशान में एक साथ जलीं आठ चिताएं, दो बच्चों को दफनाया गया
चाकुलिया : बहरागोड़ा की माहिटाना पंचायत के कांठुलिया गांव से सटे रंगियाधड़ा श्मशान घाट पर जश्न-ए-आजादी की रात 9. 30 बजे तक सैकड़ों ग्रामीण जुटे थे. भोर चार बजे एक साथ आठ शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं दो बच्चों को दफनाया गया. मोती बाला धावड़िया, अष्टमी धावड़िया, अंजुला खामरई, निवारण धावड़िया, निर्मल धावड़िया, शिवानी […]
इसके पूर्व रात साढ़े नौ बजे सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत सैकड़ों ग्रामीणों को पोस्टमार्टम के बाद शवों के आने का इंतजार था. घाट पर जेनरेटर की घड़घड़ाहट सुनायी पड़ रही थी. रोशनी की व्यवस्था थी. लकड़ी काटने की खट-खट की आवाज के साथ झिंगुरों की आवाज सुनायी पड़ रही थी. सभी की नम आंखें उत्तर दिशा की ओर निहार रहे थे, क्योंकि शवों को लेकर वाहन उधर से ही आने वाले थे.
9.45 बजे शवों को लेकर दो वाहन पहुंचे. वाहनों के पास भीड़ लग गयी. अनेक महिलाएं पहुंची थीं. एक-एक कर शवों को उतारा गया. शवों के पास भीड़ लग गयी. ग्रामीणों की आंखें छलक पड़ीं. दूसरी ओर कई ग्रामीण कुल्हाड़ी लेकर लकड़ी काटने में व्यस्त हो गये. शवों के अंतिम संस्कार के लिए जलावन की बजाय रोले और मूढ़े (गांठ वाली लकड़ी) लाये गये थे. लिहाजा चिता सजाने का काम काफी धीमी गति से हो रहा था. रात के 11 बज गये. अब तक सिर्फ दो चिता सजी थी. ग्रामीण लकड़ी काटने और फाड़ने में व्यस्त थे. 11.30 बजे सांसद विद्युत वरण महतो, दिनेश साव, समीर महंती, गौरी महतो आदि वहां से चले गये.
सीओ अभय कुमार झा तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी चले गये. विधायक कुणाल षाड़ंगी 12 बजे रात को चिताओं का जायजा लेने पहुंचे. तब तक तीन चिताएं ही सजी थी. लकड़ी फाड़ने का काम जारी था. इसके बाद 12.10 बजे विधायक कुणाल षाड़ंगी, असित मिश्रा, सुमन मंडल, राहुल बाजपेयी आदि वहां से चल गये. और श्मशान घाट पर भीड़ कम हो गयी. सिर्फ गांव के लोग और मृतकों के रिश्तेदार ही रह गये. गांव के निवासी सह आजसू नेता रास बिहारी साव, पूर्व वार्ड मेंबर रसानंद घोष, मोती लाल कुइला, गोपाल चंद्र साव, पुरूषोत्तम साव, विजय सिंह, मंगल सिंह, गौरांग सिंह, शिव शंकर खमराई समेत करीब 60 ग्रामीण ही श्मशान घाट पर रहे. लकड़ी काट कर और फाड़ कर लोग थक चुके थे. फिर भी कुल्हाड़ी चला रहे थे. भोर के चार बजे आठ चिताएं सज गयीं. आठ शवों का इंतजार खत्म हुआ. शवों को चिताओं पर रखा गया और मुखाग्नि दी गयी.
रात ढलती गयी और भीड़ छंटती गयी
कांठुलिया से सटे रांगियाधड़ा श्मशान घाट कर जैसे-जैसे रात ढलती गयी. वैसे-वैसे भीड़ छंटती गयी. रात के 10 बजे जन प्रतिनिधि, कई दलों के कार्यकर्ता, आसपास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. शवों के पास भीड़ लग रही. लोग शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते रहे.रात के 12 बजे भीड़ काफी कम हो गयी. शवों के पास कोई ग्रामीण कुल्हाड़ी से लकड़ी काटता रहा और फाड़ता रहा.
दुर्घटना में घायलों की टीएमएच में स्थिति सामान्य, एक की हालत गंभीर
बेला सकरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए आठ लोगों का इलाज टीएमएच में किया जा रहा है. सभी घायलों को अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. परिवार के लोगों के अनुसार दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की स्थिति हल्की गंभीर बतायी जा रही है. उसे अस्पताल के एचडीयू वार्ड में रखा गया है. गोविंदा धावड़िया ने बताया कि उनकी बेटी मनोरमा और पत्नी लक्खी दोनों दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. वर्तमान में दोनों का इलाज ठीक ढंग से अस्पताल में हो रहा है. डॉक्टरों की ओर से भी मरीजों की देख-रेख की जा रही है. वहीं झुनु समादार ने बताया कि अब तक डॉक्टरों द्वारा ठीक से इलाज किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. बताया जाता है कि दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही 17 लोग घायल हुए थे. इसमें से गंभीर रूप से जख्मी 13 लोगों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इसमें से तीन लोगों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि एक घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. गौरतलब है कि 14 अगस्त को पश्चिम बंगाल के रामेश्वर से पूजा कर लौट रहे पिकअप वैन और टैंकर के बीच बेला सकरा के पास जोरदार टक्कर हो गयी थी. इसमें 10 लोगों की मौत और 17 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement