31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के बासुकिनाथ में तीन माह से नहीं मिला राशन, कार्डधारियों ने जरमुंडी थाने के पास किया प्रदर्शन

दुमका जिले के बासुकिनाथ में डीलरों के द्वारा कार्डधारियों का अनाज हड़प लिए जाने के विराेध में ग्रामीणों ने जरमुंडी थाने के पास प्रदर्शन किया. कार्डधारी ग्रामीणों का आरोप है कि हमें तीन महीने से राशन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान जांच करने की मांग की.

Dumka News: राशन कार्डधारियों का पिछले तीन माह का अनाज डकार लिये जाने के विरोध में खरबिला पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया. डीलर पर कार्रवाई की मांग करते हुए जरमुंडी थाने व प्रखंड कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया. नया फेटका के डीलर राजकुमारी देवी व उसके पुत्र राजेंद्र साह के द्वारा जून, जुलाई, अगस्त का राशन डकार लेने का आरोप कार्डधारियों ने लगाया है. आरोपी डीलर पर नियम संगत कार्रवाई करने एवं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों का अनाज दूसरे डीलर के माध्यम से उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

इन जगहों के कार्डधारी हुए शामिल

प्रदर्शन में धावाटांड़, नया फेटका, सुगनी सिमरा, पुराना फेटका, लाल टोला के सैकड़ों राशनकार्डधारी शामिल थे. ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जरमुंडी बीडीओ से मामले की जांच व दोषी डीलर पर कार्रवाई की मांग की. बाद में जरमुंडी प्रखंड कार्यालय व जरमुंडी थाने के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद वापस लौट गये. मौके पर देवानी हांसदा, महेश मुर्मू, लादेन मुर्मू, गोपाल कुमार, प्रकाश कुमार, संग्राम हेंब्रम, ललिता मुर्मू, मताल मरांडी, रंजीता मुर्मू आदि मौजूद थे. इधर, आरोपी डीलर राजेंद्र साह को शुक्रवार की दोपहर मामले को मैनेज करने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटते देखा गया.

डीएसओ ने क्या कहा

ग्रामीणों की शिकायत पर जांच दल का गठन कर आरोपों की सत्यता की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

अधूरे आवास को जल्द करायें पूरा

प्रखंड सभागार में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मनरेगा, 15वीं वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गयी. मनरेगा के तहत आगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की स्थिति, मानव दिवस सृजन करने, 15वीं वित्त योजना में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं में खर्च करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2016 से 2022 तक संचालित योजनाओं में 2561 आवास निर्माण कार्य अधूरा रहने पर दिशा-निर्देश दिया गया. 15 दिनों के अंदर ढलाई कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. हर प्रत्येक पंचायत 10-10 आवेदन पत्र प्राप्त करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 गांवों चयनित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ आशारोज हांसदा, पवन कुमार सिंह, विकास मिश्रा,अस्तिना सोरेन,अशोक कुमार गुप्ता, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.

काम करने बाहर जायें, तो पंजीकरण जरूर करायें

दुमका सदर प्रखंड के अंतर्गत बड़तल्ली पंचायत भवन में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का ‘सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन इनिशिएटिव’ परियोजना के तहत आइसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जागरुकता रथ को रवाना किया. इसके साथ बड़तल्ली में रैली निकाली गयी और गांव वाले को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए जेएसएलपीएस के बीपीएम और सक्रिय दीदियों ने पूरी तरह सहयोग किया. इस कार्यक्रम में मुखिया, दुमका प्रखंड की बीपीओ, रोजगार सेवक, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग विभाग कर्मी, श्रमिक मित्र लोग की भी भागीदारी रही. इस कार्यक्रम के तहत लोगो को बताया गया कि-बाहर पलायन करने के पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवायें और सुरक्षित जायें. उपायुक्त ने बताया कि श्रमिक पलायन करने के पहले नियोजन विभाग में अपना नाम पंजीकृत करायें. ताकि जिला प्रशासन को भी उनके बार में जानकारी रहे. कहा कि पंचायत स्तर पर मनरेगा में हमेशा काम उपलब्ध हो, रोजगार मिले सरकार इसका प्रयास कर रही है. इसके साथ ही कहा कि जिन्हें वृद्धा पेंशन, आवास और अन्य योजना से लाभ नहीं मिला है और वे उसके हकदार हैं तो दस्तावेज के साथ आवेदन करें. इस दौरान जेएसएलपीएस द्वारा पोषण माह के बारे में भी जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें