9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चापाकल नहीं रहेगा खराब

पहल. मरम्मत के लिये रथ रवाना, प्रशासन ने जारी किया नंबर दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय भवन से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाले गये सात कला दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये कला दल के रथ ‘अपना हैंड पंप आप ही संभालें’ का प्रचार-प्रसार करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि […]

पहल. मरम्मत के लिये रथ रवाना, प्रशासन ने जारी किया नंबर

दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय भवन से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाले गये सात कला दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये कला दल के रथ ‘अपना हैंड पंप आप ही संभालें’ का प्रचार-प्रसार करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि गर्मी की शुरुआत होते ही चापाकल बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. सरकार द्वारा इसकी मरम्मत करायी जाती है. किंतु यह देखा गया है कि अधिकांश चापाकल सामान्य मरम्मत से ठीक हो सकते हैं.
नाम पदनाम कार्य क्षेत्र प्रखंड का नाम मोबाइल नंबर
रमेश कुमार सहायक अभियंता दुमका-2 दुमका एवं मसलिया 8102559051
सतीश मंडल कनीय अभियंता दुमका ग्रामीण दुमका 9431983191
गोपाल दास कनीय अभियंता मसलिया मसलिया 9470990184
अनुज मिश्र सहायक अभियंता जामा एवं रामगढ़ 7739802331
रोहित मंडल कनीय अभियंता जामा 8002146670
अजय सरकार कनीय अभियंता रामगढ़ 9631733516
प्रेमबंधन कच्छप सहायक अभियंता जरमुंडी व सरैयाहट 9931995981
भीम टोप्पो कनीय अभियंता जरमुंडी व बासुकिनाथ 9431958055
जेम्स मुर्मू कनीय अभियंता हंसडीहा, सरैयाहाट 8002515273
नरेश मुर्मू कनीय अभियंता काठीकुंड, शिकारीपाड़ा 9006962015
सुशील टुडू सहायक अभियंता काठीकुंड 9431516030
महेन्द्र सिंह कनीय अभियंता गोपीकांदर 9955007717
देवेन्द्र किस्कू कनीय अभियंता रानीश्वर 7779859706
शमशाद आलम सहायक अभियंता रानीश्वर 9279464808
सात कला दल को हरी झंडी दिखाकर डीसी ने किया रवाना
‘अपना हैंड पंप आप ही संभालें’ का कला दल करेगा प्रचार-प्रसार
जिले में लगभग 22000 सरकारी व 22000 है प्राइवेट चापाकल
09955588698, 06434-236977, 8809944625, 7870523495 व 7260099091 नंबर पर करें चापाकल के खराब होने की शिकायत
मुखिया के पास औजार उपलब्ध
विभागीय स्तर पर शिकायत पहुंचने और मरम्मत होने तक बहुत समय व्यर्थ हो जाता है. उन्होंने कहा कि दुमका जिले में लगभग 22000 सरकारी एवं लगभग 22000 प्राइवेट चापाकल है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि साधारण मरम्मत के लिए सब मिलकर पंचायत स्तर पर पहल करें. प्रत्येक पंचायत के मुखिया के पास चापाकल मरम्मत के औजार उपलब्ध हैं. उन्होंने चापाकल की मरम्मत के लिए प्रकाशित पुस्तिका का भी वितरण कराया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वयं आगे बढ़ें और अपने गांव के चापाकल की मरम्मत करायें. यदि चापाकल को विशेष मरम्मत की आवश्यकता है
तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें. उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 दुमका अंतर्गत दुमका ग्रामीण, मसलिया, जामा, रामगढ़, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों में विभाग द्वारा अधिष्ठापित ड्रिल्ड नलकूपों एवं पाइप जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित खराबी की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2, दुमका के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है.
जो कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक पूरे ग्रीष्म ऋतु तक कार्यरत रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 09955588698 एवं फोन नंबर 06434-236977 है. प्रमंडल एक में यह शिकायत 8809944625, 7870523495 अथवा 7260099091 पर किसी भी कार्य दिवस में की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें