सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के मंडलडीह पंचायत के जावाडीह गांव के चुनकू हेंब्रम के घर बीती रात अचानक आग लग जाने से लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे़ देर रात्रि में अचानक उसका घर अचानक धुआं से भर गया़ कुछ समझ पाते तबतक पूरे छावनी में आग फैल गयी़
घर के सभी लोग जान बचाकर घर से निकले़ हो हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया़ इस आग से तीन गाय, एक बछड़ा, खाना बनाने के बरतन, पहनने के नये पुराने कपड़े, आठ क्विंटल धान, डेढ़ क्विंटल चावल सहित करीब एक लाख का नुकसान हुआ है़ खबर मिलने पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने तत्काल पीड़ित परिवार को चार कंबल, पॉलिथीन, चावल, सहित जरूरी सामग्री दिलायी. कहा : सरकार की ओर से जो भी सहायता होगी दिलाने का प्रयास करेंगे़