19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल कर्मियों ने की हड़ताल

सहायक टॉवर कंपनी बनाने के खिलाफ जताया विरोध दुमका : दूरसंचार विभाग के सभी एक्सिक्यूटिव व नन एक्सिक्यूटिव संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को दुमका एसएसए सर्किल मुख्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों में कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे तथा सहायक टॉवर कंपनी बनाने के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट किया. बीएसएनएल कर्मचारियों ने कार्यालय गेट […]

सहायक टॉवर कंपनी बनाने के खिलाफ जताया विरोध

दुमका : दूरसंचार विभाग के सभी एक्सिक्यूटिव व नन एक्सिक्यूटिव संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को दुमका एसएसए सर्किल मुख्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों में कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे तथा सहायक टॉवर कंपनी बनाने के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट किया. बीएसएनएल कर्मचारियों ने कार्यालय गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. कर्मचारी इसका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. अब सहायक कंपनी के टावर लगाए जा रहे हैं,
जिसका विपरीत असर बीएसएनएल पर पड़ेगा. कर्मचारियों ने कहा कि यदि इस फैसले को बदला नहीं गया तो बीएसएनएल कर्मचारी आंदोलन की नीति अपनाएंगे. एक दिवसीय हड़ताल में एआइबीएसएनएलइए के जिला सचिव केके सिंह, एसएनइए के जिला अध्यक्ष केकेपी मुखिया व जिला सचिव रजनीकांत झा, एआइजीएओ के जिला सचिव आलोक कुमार झा, बीएसएनएलइयू के जिला सचिव बीके झा एवं एनएफटीईबीएसएनएल के जिला सचिव दिलीप कुमार यादव मुख्य रुप से शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें