दुमका कोर्ट : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से रविवार को प्रेमी संग फरार हुई छात्र को पुलिस ने बरामद कर उसके प्रेमी तन्मय मंडल के साथ न्यायालय में पेश किया, जहां से तन्मय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि छात्र अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिये जाने के बाद उसे देवघर के रिमांड होम भेज दिया गया.
छात्र ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिये गये बयान में कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. 19 जनवरी को वह स्कूल की ओर से पिकनिक गयी थी और वापस लौटने के बजाय तन्मय के साथ दुमका चली गयी, फिर वहां से कोलकाता के दमदम में चार दिन रही. जहां से शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ कर दुमका लायी. उसने कोर्ट में तन्मय से शादी करने की भी इच्छा जतायी है.
छात्र के पिता ने शिकारीपाड़ा थाने में दफा 366 ए के तहत तन्मय के विरुद्ध शादी करने की नीयत से लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए 20 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.