दुमका : होली चाइल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ. संताल परगना प्रक्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक प्रिया दूबे, उपायुक्त हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र एवं जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर तथा गुब्बारा उड़ाकर किया.
इस अवसर पर अतिथियों ने मुक्त कंठ से स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति, गीत-नृत्य एवं ड्रील को सराहा और कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभाओं को और बेहतर ढंग से गढ़े तथा भविष्य में बेहतर मुकाम हासिल कर सफलता की बुलंदियों को छुवें. पूरे कार्यक्रम का संयोजन व निर्देशन स्मिता आनंद ने किया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर पुष्पिता, शिक्षिका रंजना श्रीवास्तव, उत्तम कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार के अलावा सैंकड़ो अभिभावक मौजूद थे.