9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???? ?? ??????? ?? ??? ??? ??????

तसर पालन से किसानों की बदल रही जिंदगी 50 दिन मेहनत कर किया तसर पालन, हुई हजारों की आमदनी किसानों में पहली फसल से हुई आमदनी से किसानों में खुशी की लहरप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड भर में तसर पालन से इन दिनों कई किसानों की जिंदगी बदल रही है. आसनपहाड़ी पंचायत के तेलघानी गांव के कुछ कृषकों […]

तसर पालन से किसानों की बदल रही जिंदगी 50 दिन मेहनत कर किया तसर पालन, हुई हजारों की आमदनी किसानों में पहली फसल से हुई आमदनी से किसानों में खुशी की लहरप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड भर में तसर पालन से इन दिनों कई किसानों की जिंदगी बदल रही है. आसनपहाड़ी पंचायत के तेलघानी गांव के कुछ कृषकों ने पहली बार तसर की खेती की. पहली फसल में हुई अच्छी आमदनी से वे काफी खुश हैं. नाबार्ड द्वारा प्रायोजित व कार्यकारी एजेंसी प्रदान द्वारा तेलघानी गांव के उपयोग विहीन 52 एकड़ ऐसी जमीन पर 35000 अर्जुन के पौधे लगाये गए. जानकारी के अनुसार अर्जुन के ये पौधे लगने के 3 साल बाद तसर पालन के लिए उपयुक्त माने जाते है, पर महज 2 साल में ही यह तसर पालन के लायक हो गये. प्रदान संस्था द्वारा तसर उत्पादन प्रशिक्षण लेने के बाद तेलघानी के कृषक मनेश्वर राय, श्रवण राय, गोविन्द राय, जितेंद्र राय, प्रदीप राय, मनरमा देवी ने पहली बार तसर पालन करना प्रारंभ किया. थोड़े दिन की मेहनत के बाद अच्छी आमदनी हुई और अगले फसल में और मेहनत करने की बात कही. अगर तसर में लागत की बात की जाये तो अंडे व रख-रखाव में कुल 7000 रुपये का खर्च हुआ है. गोविन्द, जितेंद्र और प्रदीप ने मिलकर 30,720 तसर की गोटिया काटी है. जिससे उन्हें कुल 76,800 रुपये की आमदनी हुई है. जिसमें एक-एक को 20000 रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है. जितेंद्र राय ने कहा की इससे पहली कभी इसकी खेती नहीं की. पहली फसल में आमदनी अच्छी हुई है और अब इस ओर ज्यादा ध्यान लगाऊंगा. मनरमा ने 6400 गोटिया काटी. जिससे उन्हें 16000 रुपये अर्जित हुए. इसी तरह मनेश्वर राय ने 10240 कोसे काटे. उसे 25600 रुपये की आमदनी हुई. मनेश्वर भी अच्छी आमदनी से खुश हैं. सभी किसानों के द्वारा लगभग 57000 तसर की गोटियों का उत्पादन किया गया. जिससे करीब एक लाख 40 हजार रुपये की आमदनी हुई. ऐसे में यह कहा जा सकता है की तसर पालन की ओर प्रखंड के किसानों का झुकाव बढ़ा है. परंपरागत खेती की जगह तसर पालन कर वे कम मेहनत में ज्यादा आमदनी करना सीख कर अपने जीवन में भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में प्रयासरत हैं.¯¯¯¯¯फोटोजितेंद्र राय,श्रवण राय और मनेश्वर राय की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें