ग्राम प्रधानों की रैली व जनसभा 22 दिसंबर को प्रतिनिधि, दुमकाग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिसबंर को एक रैली व जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय सोमवार को जनपुस्तकालय में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने बताया कि संताल परगना स्तर पर यह रैली दुमका के यज्ञ मैदान में आयोजित की जायेगी. जिसमें स्थानीयता नीति निर्धारित करने, ग्रामसभा को समुचित अधिकार व विकास की समुचित राशि उपलब्ध कराने के मुद्दे को उठाया जायेगा. बैठक में इसके लिए चरण आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसमें दो दिसंबर को जिलास्तर, चार दिसंबर को सभी प्रखंडस्तर एवं आठ दिसंबर को पंचायत मुख्यालयों में पर एक दिवसीय धरना देने तथा 18 दिसंबर को सभी गांवों में ग्रामसभा आयोजित किया जायेगा. अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि इसके लिए जरमुंडी में ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक बासुकिनंदी मोड़ में बैठक की जायेगी और जनवरी के प्रथम सप्ताह में संताल परगना स्तर पर सोहराय मनाया जायेगा. मौके पर भीम सोरेन, रूसोराम बास्की, अजित कुमार मिश्र, सुमन राय, मनोकल, विभूति भूषण यादव, सुशील सोरेन, सुभाष देहरी, छविनाथ मंडल, गांजो कुंवर, इंग्लिश लाल मरांडी, हजारी राय, सरोज रूजकांत मंडल, अशोक प्रसाद साहा, निर्मल कुमार रक्षित, मो मजनु अंसारी, राधेराम प्रसाद, देवी हांसदा, भीरू हांसदा, फलीन सोरेन, अलामुनी मरांडी, रासमुनी कोहलीन, सीताराम मरांडी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
????? ???????? ?? ???? ? ????? 22 ?????? ??
ग्राम प्रधानों की रैली व जनसभा 22 दिसंबर को प्रतिनिधि, दुमकाग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिसबंर को एक रैली व जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इसका निर्णय सोमवार को जनपुस्तकालय में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने बताया कि संताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement