8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में भी लोगों ने महसूस किया भूकंप का झटका

संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में भी लोगों ने 11.42 बजे भूकंप के कई झटके महसूस किये. इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के झटके का एहसास होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह में आ गये. यही हाल कचहरी परिसर, टीन बाजार, मारवाड़ी […]

संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में भी लोगों ने 11.42 बजे भूकंप के कई झटके महसूस किये. इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के झटके का एहसास होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह में आ गये. यही हाल कचहरी परिसर, टीन बाजार, मारवाड़ी चौक तथा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं एसपी कॉलेज प्रांगण में भी दिखा. विभिन्न कार्यालयों से पदाधिकारी व कर्मचारी भी बाहर निकल आये. बाद में दूसरे हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर पाकर लोगों ने मोबाइल से सगे-संबंधियों से संपर्क साधा.————-…और तेजी से निकलने लगा पानीभूकंप के दौरान भूगर्भीय दवाब बढ़ने की वजह से जिले के विभिन्न हिस्सों में अवस्थित आर्टिजन वेल से निकलने वाले पानी की धार भी काफी तेज हो गयी थी. मसलिया के गोड़माला तथा दुमका के लखीकुंडी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.————-मवि लखीकुंडी के दीवार में पड़ी दरारभूकंप की वजह से शहर से सटे मध्य विद्यालय लखीकुंडी के दो क्लास रूम एवं कार्यालय के कमरे की दीवारों में दरारें आ गयी. जिले के दूसरे हिस्सों से भी स्कूल व कुछ पुराने सरकारी भवन की दीवार में दरार आ जाने की बात सामने आयी है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मांजि ने भी इसकी पुष्टि की है.————फोटो——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें