बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत पुतलीडाबर पंचायत के जरूवाडीह गांव में लोबिन मुमरू के घर में आग लगने से करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ.
पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस में लिखित शिकायत कर गांव के रसिका हेम्ब्रम, रंजन हेम्ब्रम, रावण मुमरू, फु लमूनी हेम्ब्रम, लालू मुमरू, रिना मुमरू , संतोष मुमरू , बालेश्वर हेम्ब्रम एवं 15-20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. लोबिन का कहना है कि आरोपियों ने उसके घर में मिलकर आग लगा दिया.
जिससे घर में रखा साठ बोरा धान, साइकिल, बरतन, नकदी आदि जलकर खाक हो गया. भादवि की धारा 143,149 एवं 436 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रसिका हेम्ब्रम, रंजन हेम्ब्रम, रावण मुमरू, फूलमुनी हेम्ब्रम एवं संतोष हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पीड़ित परिवार ने सरकारी मदद की मांग की है.