संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में शनिवार का दिन बड़ा ही भक्तिमय रहा. चैत्र शुक्ल प्रतिपता ओर चैती नवरात्र के पहले दिन जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ रही, वहीं शाम के वक्त शहर के हृदय स्थली टीन बाजार चौक स्थित धर्मस्थान मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन किया गया तथा यहां से माता की दिव्य ज्योत के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जो यज्ञ मैदान लायी गयी, जहां जय माता दी सेवा समिति द्वारा 19 वें साल भगवती जागरण का आयोजन किया गया था. नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित इस ज्योत को धर्मस्थान में पूजा अर्चना के बाद यज्ञ मैदान लेकर पहुंची. देर रात तक यज्ञ मैदान माता के जयकारे और भक्तिमय संगीत से गूंजता रहा. इस भगवती जागरण में लखनऊ की गिन्नी कौर, इलाहाबाद की नेहा सिंह, मुजफ्फरपुर के धर्मेंद्र सिंह और कोलकाता के विक्रम आहूजा का कार्यक्रम देर रात तक होना है. आयोजन को भव्य बनाने में राजेश राउत, सूरज केशरी, कैलाश केशरी, अरुण केशरी, गोपाल घोष, अमृत केशरी, आनंद केशरी, अजय कुमार गुप्ता आदि की भूमिका अहम रही.—————————फोटो21-दुमका-जागरण- 1/2/3धर्मस्थान से ज्योत लेकर निकलती अमिता रक्षित एवं संदीप रक्षित, कार्यक्रम पेश करते भजन गायक तथा यज्ञ मैदान में सजा माता का दरबार.
BREAKING NEWS
पेज-3// देर रात तक चला माता का जगराता// चलो बुलावा आया है….माता ने बुलाया है…
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में शनिवार का दिन बड़ा ही भक्तिमय रहा. चैत्र शुक्ल प्रतिपता ओर चैती नवरात्र के पहले दिन जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ रही, वहीं शाम के वक्त शहर के हृदय स्थली टीन बाजार चौक स्थित धर्मस्थान मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन किया गया तथा यहां से माता की दिव्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement