19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सूत्री मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने दिया धरना

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने 10 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सचिव विजय कुमार ने कहा कि जब तक सफाई कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. महाशिवरात्रि को देखते […]

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने 10 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सचिव विजय कुमार ने कहा कि जब तक सफाई कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. महाशिवरात्रि को देखते हुए सफाई कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे तथा 18 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. श्री कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष के द्वारा दिये गयेे झूठे आश्वासन पर क्षोभ जताया. इस अवसर पर राजेंद्र हरि, श्रवण हरि, बैजू हरि, छाबू हरि, अलादी हांसदा, विनोद हरि, जीया हरि, विजय हरि, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, राजेश हरि, उमेश हरि, वीरू हरि, दिनेश हरि, विनोद हरि, छाया देवी, राधा देवी आदि थे. मुख्य मांगें भविष्य निधि लेखा में वर्ष 89 से 95 तक के वेतन से काटी गई राशि जमा करायी जाय नियमित कर्मचारी को उपार्जित अवकाश की राशि नगद भुगतान हो तथा सेवा पुस्तिका का अद्यतन किया जाय. नगर परिषद में पदस्थापित श्रीनाथ यादव एवं सहदेव मंडल को अविलंब हटाया जाय.मृत सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जायआंतरिक स्त्रोत से सिर्फ सफाई कर्मियों के बीच मानदेय एवं उपार्जित अवकाश दिया जाय.कार्यालय की ओर से कर्मियों को जूता, पोशाक व सफाई से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी जाय. कर्मियों का वेतन बढ़ायी जाय तथा बकाया भुगतान अविलंब किया जाय……………………फोटो16 दुमका 35नगर परिषद के समक्ष धरना देते सफाई कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें