8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन बचे, तभी किसानों की जान बचेगी

कार्यक्रम . झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य सम्मेलन बीजू कृष्णन ने कहा किसान सभा के छठे राज्य सम्मेलन में किसानों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि आज किसानों की हालत खस्ता है. वहीं सरकार भी सुधि नहीं ले रही है. दुमका : झारखंड राज्य किसान सभा का छठा राज्य […]

कार्यक्रम . झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य सम्मेलन बीजू कृष्णन ने कहा

किसान सभा के छठे राज्य सम्मेलन में किसानों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि आज किसानों की हालत खस्ता है. वहीं सरकार भी सुधि नहीं ले रही है.
दुमका : झारखंड राज्य किसान सभा का छठा राज्य सम्मेलन दुमका के इंडोर स्टेडियम में रविवार को संपन्न हो गया. मुख्य रूप से संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बीजू कृष्णन ने कहा कि देश के अंदर जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां किसानों-अन्नदाताओं को अपनी मांग उठाने पर गोलियां और लाठियां खानी पड़ रही है. चाहे फसल का लाभकारी मूल्य हो या सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य या शिक्षा का सवाल, भाजपा सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने में अक्षम साबित हुई है. मोदी राज में देश पूंजीपतियों को खुश करने के लिए जमीन छीनने के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.
भूमि अध्यादेश कानून पास कराने में वह सफल नहीं रहे तो अब राज्यों में भूमि छीनने के लिए नीतियां बनवा रहे हैं. झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव इसी मकसद से विस में लाया गया था. श्री कृष्णन ने कहा कि पूर्वजों द्वारा प्राप्त की गयी जल, जंगल व जमीन को हम छीनने नहीं देंगे. इस लड़ाई को अंतिम दम-अंतिम मुकाम तक जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन बचेगा, तभी किसान बचेंगे और देश भी बचेगा.
हिसार में होगा अधिवेशन जायेंगे 10 सदस्य : हरियाणा के हिसार में 3-6 अक्तूबर को अखिल भारतीय किसान काउंसिल का अधिवेशन आयोजित होगा.इस अधिवेशन में झारखंड से दस प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनका भी चयन इस राज्य सम्मेलन में कर दिया गया. इनमें सुरजीत सिन्हा, श्याम सुंदर महतो, अशोक साह, उत्पल विश्वास, मोहन उरांव, रामदेव सिंह, चारो भगत, विश्वदेव सिंह मुंडा व सुफल महतो के नाम शामिल हैं.
मंदसौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हक के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें