बंगाल कांस्टेबल परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक! 30 युवक हिरासत में, झारखंड में कई जगह छापे

West Bengal Constable Exam Paper Leak: पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने की आशंका में 30 युवकों को हिरासत में लिया गया है. इस सिलसिले में धनबाद पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. कई जगह छापेमारी भी की है.

By Mithilesh Jha | November 29, 2025 10:35 PM

West Bengal Constable Exam Paper Leak: पश्चिम बंगाल में 30 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक करने के इरादे से कई स्थानों पर गुपचुप तरीके से रह रहे 30 युवकों को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया. हिरासत में लिये गये युवकों में अधिकांश बंगाल के रहने वाले हैं. कुछ झरिया के भी युवक हैं. पुलिस सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. इनके पास से कई मोबाइल, परीक्षा से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

3 थानों की पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार, तिसरा थानेदार सुमन कुमार, अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन, लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ शामिल थे. पुलिस ने दर्जनों लॉज व होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तिसरा क्षेत्र से एक फोर ह्वीलर वाहन भी जब्त किया. उसके बाद संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • मोबाइल समेत परीक्षा से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
  • कई होटल, लॉज में ठहरे थे सिंडिकेट के सदस्य
  • बंगाल, झरिया के पकड़ाये युवकों से हो रही पूछताछ

चौथाई कुल्ही के एक लॉज में ठहरे थे दर्जनों लोग

इसी दौरान झरिया के चौथाई कुल्ही स्थित बंधन लॉज में दर्जनों लोग ठहरे थे. बाहर से गेट में ताला लगा था. जब वहां पुलिस पहुंची, तो काफी संख्या में लोग जुट गये. इस दौरान ताला खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लॉज में प्रवेश करते ही कई युवक छिपने और भागने लगे. पुलिस ने सभी को धर दबोचा. इन लोगों के पास से परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किये हैं. हिरासत में लिये गये लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वाहन चेकिंग के दौरान एसयूवी से मिले परीक्षा संबंधी कागजात

तिसरा थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था. इसी दौरान एक एसयूवीबलियापुर की ओर जा रही थी. पुलिस ने उसे रोक दिया. पुलिस ने वाहन में बैठे युवकों से पूछताछ शुरू की, तो बांग्ला भाषी युवक हिंदी में कुछ नहीं बोल सके. पुलिस ने उन युवकों को डांट-फटकार कर वाहन की जांच की. वाहन में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में रविवार (30 नवंबर) को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा से जुड़े कई कागजात मिले.

West Bengal Constable Exam Paper Leak: देर शाम झरिया पहुंचे सिंदरी के डीएसपी

इसके बाद पुलिस और सक्रिय हो गयी. देर शाम सिंदरी अंचल के डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम झरिया थाना पहुंचे. छापेमारी टीम में शामिल थानेदारों से मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. उसके बाद मामले की जानकारी दी जायेगी.

पेपर लीक करने की तैयारी में था सिंडिकेट

रविवार को होने वाली कांस्टेबल की परीक्षा में प्रश्न पत्र आने वाला था. उसे सिंडिकेट के लोगों ने लीक करा लिया था. कांस्टेबल की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र देने की तैयारी थी. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बंगाल के सीमावर्ती इलाके की पुलिस से भी संपर्क किया गया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

WBP Constable Admit Card Out: पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download

West Bengal Police Recruitment: लेडी कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, एक्जाम में ये चीजें बैन

पश्चिम बंगाल : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करने के आरोप में 42 गिरफ्तार