Dhanbad News: जीतपुर व कालाडाबर में मंईयां सम्मान व अबुआ आवास का काउंटर नहीं लगाने पर हंगामा
Dhanbad News: सेवा का अधिकार सप्ताह: पंचायतों में शिविरों में उमड़े लोग
Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड के जीतपुर, विशुनपुर तथा हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार को सेवा सप्ताह शिविर लगाया गया. जीतपुर पंचायत के ग्रामीणों ने शिविर में हंगामा किया. शिविर में मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास का काउंटर नहीं लगाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया.
सीओ व सीडीपीओ ने ग्रामीणों को कराया शांत
सीओ नीलू टुड् तथा सीडीपीओ ममता साह से कहा कि मंईयां सम्मान, अबुआ तथा प्रधानमंत्री आवास का फॉर्म काउंटर नहीं होने से जमा नहीं हो रहा है. ग्रामीण गरीब नवाज, अहमद रज़ा, तालिब तथा राज ने कहा कि फॉर्म जमा नहीं लेना था, तो पहले सूचना दे देते. लोग अपना काम छोड़ कर शिविर में पहुंचे हैं. मुखिया जाबिर अंसारी ने सीओ से कहा कि दो दिनों से पंचायत में मंईयां सम्मान व अबुआ आवास योजना का प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन शिविर में दोनों योजनाओं का स्टॉल नहीं लगाया गया. इससे ग्रामीणों में निराशा है. सीओ नीलू टुडू तथा सीडीपीओ ममता साह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. हंगामा देख सीओ शिविर छोड़ कर चली गयीं. इधर, मुखिया प्रतिनिधि इरफान अंसारी ने बताया कि हरिहरपुर पंचायत में मंईयां सम्मान तथा अबुआ आवास योजना का फॉर्म जमा लिया गया है. सबसे ज्यादा भीड़ दोनों काउंटर पर थी.
लाभुकों को निराश होकर लौटना पड़ा
गोविंदपुर प्रखंड के कालाडाबर पंचायत सचिवालय में राज्य सरकार के सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को शिविर लगाया गया. लेकिन शिविर में अबुआ आवास, पीएम आवास तथा मंईयां सम्मान योजना का स्टॉल नहीं लगाये जाने से लाभुकों को निराश होकर लौटना पड़ा. गरगरो काशीडंगाल की सुकुमुनी मुर्मू ने बताया कि अबुआ आवास के लिए दो बार आवेदन दिया था, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला. समृद्ध लोगों को दो-दो आवास दिया गया है. अघनी टुडू, लक्ष्मी मुर्मू, इसराइल अंसारी, साधमुनी मुर्मू, सोनामुनी मुर्मू, सुबुदी मुर्मू, पार्वती मुर्मू ने बताया कि अबुआ, पीएम आवास तथा मंईयां सम्मान योजना के आवेदकों को निराश होकर लौटना पड़ा. शिविर में खाद्य आपूर्ति, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, किशोरी समृद्धि योजना एवं स्वास्थ्य जांच के लिए स्टॉल लगा था. मौके पर पंचायत सेवक अनिशा कुमारी, रोजगार सेवक विनोद कुमार मिश्रा, पंसस सूरजमुनि हांसदा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
