Dhanbad News: मैट्रिक व इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा 17 से

Dhanbad News: 15 को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय पहुंचेगी

By OM PRAKASH RAWANI | December 13, 2025 1:24 AM

Dhanbad News: 15 को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय पहुंचेगी Dhanbad News: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद धनबाद ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथि घोषित कर दी है. परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार परीक्षाएं 17 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी. प्रथम पाली में मैट्रिक और द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. विद्यालय स्तर पर परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सौंपी गयी है. परियोजना परिषद के निर्देशानुसार परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं 15 दिसंबर को सभी विद्यालयों तक पहुंचा दी जायेंगी. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित संख्या के अनुसार मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा करें. परीक्षा शांति व सुचारू संचालन के लिए विद्यालयों में सीसीटीवी, बॉयोमीट्रिक और कॉमन बेल की व्यवस्था अनिवार्य की गयी है. साथ ही, बीइइओ को परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया है. परियोजना परिषद ने सभी प्रधानाध्यापकों से रिपोर्ट और आवश्यक अभिलेख समय पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि परीक्षा संचालन और परिणाम प्रकाशन में कोई बाधा नहीं आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है