Dhanbad News : आकाशकिनारी में कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियोजन

Dhanbad News : आकाशकिनारी में कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 13, 2025 6:40 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मी श्रवण कुमार बाउरी (50) की मौत इलाज के दौरान सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में हो गया. शव को कार्यालय में रख परिजनों ने शनिवार को प्रोविजनल नियोजन की मांग की. सूचना पाकर संयुक्त मोर्चा के नेता और प्रबंधक कोलियरी के कार्यालय में पहुंचे और वार्ता की. वार्ता के बाद मृतक के बड़े पुत्र विष्णु बाउरी को प्रोविजनल नियोजन का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मृतक की पत्नी सहित दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. नियोजन मिलने के बाद शव को परिजन ने दाह संस्कार के लिए दुगदा अपने पैतृक आवास ले गये. बताया जाता है कि बुधवार को प्रथम पाली में हाजिरी बनाने के बाद कार्य के समय अचानक कर्मी की तबीयत खराब हो गयी. उसके बाद कर्मियों के सहयोग से परिजन उसे केंद्रीय अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ जेके जायसवाल, डिप्टी सीपीएम अमित कुमार महतो, मैनेजर अमित कुमार, यूनियन नेता शमशाद मिर्जा, जय नारायण सिंह, चंदन चावड़ा, भोला कुमार, संजय कुमार, बबलू कुमार, देवेंद्र पांडेय, विजय कुमार, विकास सिंह, अरुण पासवान, ओम प्रकाश दसौंधी, राजकुमार दास, कुंदन सहाय, जीतेंद्र दसौंधी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है