Dhanbad News: नगर निगम ने पार्क मार्केट में चलाया स्पेशल ड्राइव, कई दुकानों के बोर्ड हटाये

नगर निगम ने अभियान चलाकर चिल्ड्रेन पार्क से हटायी चार दुकानें. रणधीर वर्मा चौक से हटायी गयी नर्सरी.

By ASHOK KUMAR | December 13, 2025 1:42 AM

नगर निगम ने शुक्रवार को पार्क मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान चेंबर अध्यक्ष के संचिता, जूनो गारमेंट्स सहित कई प्रतिष्ठानों का डिस्प्ले बोर्ड हटाया गया. इसके अलावा चिल्ड्रेन पार्क में अवैध रूप से बनायी गयी चार दुकानों को भी हटाया गया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारी व दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके अलावा रणधीर वर्मा चौक के पास नर्सरी दुकानों को भी हटाया गया.

जाम की मिल रही शिकायत पर की गयी कार्रवाई

अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पार्क मार्केट में जाम की समस्या को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इस आलोक में पार्क मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था. तय अवधि में दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में आज नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाया. उन्होंने बताया कि पार्क मार्केट के कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने टाइल्स लगाकर सड़क का अतिक्रमण कर रखा है. उन्हें टाइल्स हटाने के लिए चेतावनी दी गयी. आज विवेकानंद चौक से लेकर जूनो गारमेंट्स तक अभियान चलाया गया.

चेंबर ने लगाया भेदभाव का आरोप

इधर, चेंबर अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने कहा कि नगर निगम को पार्क क्लिनिक के सामने व विवेकानंद चौक के पास का अतिक्रमण हटाना चाहिए. यहां सड़क पर अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम लगा रहता था. इसपर निगम ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं जो दुकानदार नगर निगम को राजस्व देते हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है