Dhanbad News: आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुसुंडा क्षेत्र बना ओवरऑल चैंपियन
डीएवी मुनीडीह मैदान में से आयोजित आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुसुंडा क्षेत्र ओवरऑल चैंपियन बना.
पुटकी.
डीएवी मुनीडीह मैदान में बीसीसीएल डब्ल्यूजे एरिया की ओर से आयोजित दो दिवसीय आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुसुंडा क्षेत्र ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह दूसरे स्थान पर रहा. डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के ऋषभ सिंह पुरुष वर्ग में तथा पुष्पा देवी महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं. जबकि पीबी एरिया के गौतम कुमार व पुष्पा देवी क्रमशः पुरुष व महिला वर्ग के सबसे तेज धावक घोषित किये गये. प्रतियोगिता के दौरान कुल 34 इवेंट हुए. इनमें वेस्टर्न झरिया, सिजुआ, कुसुंडा, पीबी और वेस्टर्न वाशरी जोन की टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्मिक निदेशक (मा सं) मुरली कृष्ण रमैया का जीएम अरिंदम मुस्तफी ने स्वागत किया. विजेता व उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को कार्मिक निदेशक श्री रमैया, डब्ल्यूजे एरिया जीएम अरिंदम मुस्तफी, कुसुंडा जीएम निखिल बी त्रिवेदी, सिजुआ जीएम संजय कुमार सिन्हा, एपीएम वेद प्रकाश,कुमार ने मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मौके पर अपर महाप्रबंधक दीपक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) प्रभात रंजन झा, परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार पंजा, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा सं) कुमारी वर्षा, क्षेत्रीय प्रबंधक (असैनिक) गुंजन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) अंजन बिलुंग, क्षेत्रीय प्रबंधक (सुरक्षा) वी एस बर्नवाल,क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी सुरजीत मंडल,डी मोइत्रा, बरुण मुखोपाध्याय, संजीव हांसदा,पवन प्रताप लकड़ा, निरंकार दुबे के अलावा क्षेत्रीय सलाहकार समिति की ओर से सुधीर सिंह, रमेश सिंह, विद्या प्रकाश पांडे, बिनोद कुमार सिन्हा,सुखलाल महतो,संजीवन कुमार और मोइनुद्दीन अंसारी उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
