Dhanbad News: केंदुआडीह गैस रिसाव : नया धौड़ा व राजपूत बस्ती समेत 26 क्षेत्र अतिसंवेदनशील घोषित
केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र में गैस का रिसाव जारी है. बीसीसीएल ने पीबी एरिया के कुल 26 हाई रिस्क जेएमपी (झरिया मास्टर प्लान) साइटों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है.
आज प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे मुख्य सचिव अविनाश कुमार व गृह सचिव वंदना दादेल
-गैस रिसाव वाली जगहों पर धरातल का तापमान बढ़ने, जमीन में दरार आने व धंसान के संकेत मिलेकेंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र में गैस का रिसाव जारी है. बीसीसीएल ने पीबी एरिया के कुल 26 हाई रिस्क जेएमपी (झरिया मास्टर प्लान) साइटों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है. इनकी विशेष निगरानी की जा रही है. इनमें से कई साइट केंदुआडीह गैस रिसाव वाले इलाके से सटे हैं, जहां कुछ दिनों में जमीन का तापमान और गैस प्रेशर अचानक बढ़ने की घटनाएं सामने आयी हैं. विशेष रूप से साइट संख्या 1/257 और 1/259 यानी नया धौड़ा व राजपूत बस्ती को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इस बीच, गैस रिसाव की गंभीरता को देख राज्य सरकार ने आला अधिकारियों को धनबाद भेजने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव अविनाश कुमार शनिवार को धनबाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे. उनके साथ होम सेक्रेटरी वंदना दादेल के भी आने की संभावना है. दोनों वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की विस्तृत जानकारी लेंगे और स्थानीय प्रशासन से अब तक उठाये गये कदमों की रिपोर्ट प्राप्त करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएस अविनाश कुमार शनिवार सुबह सबसे पहले केंदुआडीह गैस रिसाव वाले क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे सुरक्षा व्यवस्था, प्रभावित परिवारों के हालात और रिसाव पर नियंत्रण को लेकर किये गये प्रयासों का मूल्यांकन करेंगे. वह प्रभावित परिवारों से मिल उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे. वहीं, होम सेक्रेटरी वंदना दादेल स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों की तैनाती व तैयारियों का जायजा लेंगी.
पाइपलाइन और रास्तों की सुरक्षा जांच तेज
गैस रिसाव से प्रभावित इलाकों में पाइपलाइन और रास्तों की सुरक्षा जांच तेज कर दी गयी है, ताकि लोग परेशानी में ना पड़े. वहीं बीसीसीएल, जेआरडीए और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से 24 घंटे राहत और पुनर्वास कार्य में जुटे हैं. सूचना के मुताबिक, केंदुआडीह व आसपास की वे हाई-रिस्क साइटें, जहां लगातार मिथेन व अन्य गैसों का रिसाव हो रहा है, वहां धरातल का तापमान बढ़ने व जमीन में दरारें और हल्की धंसान के संकेत मिले हैं.
628 नॉन लीगल टाइटल होल्डर परिवार प्रभावित
बीसीसीएल के आंकड़ों के अनुसार, 26 हाई-रिस्क साइटों में एक भी लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) परिवार नहीं हैं. प्रभावितों में 628 नॉन-एलटीएच परिवार शामिल है, जिन्हें जेआरडीए के माध्यम से बेलगड़िया टाउनशिप और न्यू झरिया टाउनशिप में स्थानांतरित करना है.
आज मशाल जुलूस निकालेंगे केंदुआ के लोग
केंदुआ और आसपास के गैस प्रभावित इलाकों के दर्जनों लोगों ने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाकर शनिवार को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. इसकी सूचना शुक्रवार को उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अपराह्न तीन केंदुआडीह चिल्ड्रन पार्क से गोधर एवं करकेंद मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
