Dhanbad News : गैस रिसाव से फिर दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी
पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी, राजपूत बस्ती, इमामबाड़ा के पास, कुसुंडा गेस्ट हाउस परिसर और केंदुआ थाना के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क में शुक्रवार को भी गैस का रिसाव जारी रहा.
ड्रिलिंग स्थल तय नहीं कर पाई वैज्ञानिक टीम
केंदुआ.
पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी, राजपूत बस्ती, इमामबाड़ा के पास, कुसुंडा गेस्ट हाउस परिसर और केंदुआ थाना के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क में शुक्रवार को भी गैस का रिसाव जारी रहा. वैज्ञानिकों की टीम रिसाव रोकने को लेकर ड्रिलिंग के लिए अब तक उपयुक्त स्थान तय नहीं कर सकी है. इधर बीसीसीएल की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी बैरिकेटिंग की गयी है. रेस्क्यू टीम तीनों शिफ्ट में गैस रीडिंग लेकर कंट्रोल रूम को भेज रही है. प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चुना व पानी का छिड़काव किया जा रहा है. दुर्गा मंदिर परिसर स्थित राहत शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 13 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. इधर शाम को राजपूत बस्ती की दो महिलाएं राजलक्ष्मी कुमारी (32) और निक्की कुमारी (21) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.निरीक्षण में पहुंचे कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य
शुक्रवार को कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य उमेश कुमार सिंह, डीसीकेएस अध्यक्ष मुरारी तांती और बीसीसीएल वेलफेयर कमेटी सदस्य केके सिंह ने राहत शिविर एवं गैस प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान गैस रिसाव रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली. क्षेत्रीय अस्पताल में की गयी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की. मौके पर पीबी एरिया एचआर हेड अभिषेक राय, प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष तिवारी, डॉ शशि कुमार रवि, डॉ वी जयपुरियार, डीसीकेएस के रामचंद्र साह, सत्यनारायण यादव, भौमिक महतो, सुशील सिंह, मतोंष तिवारी, बीएन झा, नवीन कुमार, संजीव कुमार आदि थे.थाना भवन को स्थानांतरित करने के लिए निरीक्षण
इधर पुटकी सीओ विकास आनंद और केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने गैस प्रभावित क्षेत्र से थाना भवन को हटाने के संभावित स्थानों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने केंदुआ पुल स्थित बीएसएनएल (लोयाबाद एक्सचेंज) के भवन का निरीक्षण कर उसे संभावित विकल्प के रूप में देखा.केंदुआ में गैस रिसाव पर आक्रोश, आज मशाल जुलूस निकालेंगे ग्रामीण
इधर केंदुआ समेत आसपास के गैस प्रभावित इलाकों के दर्जनों लोगों ने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. इसकी सूचना शुक्रवार को उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को लिखित में दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को अपराह्न तीन केंदुआडीह चिल्ड्रन पार्क से गोधर एवं करकेंद मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
