Dhanbad News : चोरी पर अंकुश लगाने को ले दुकानदारों के साथ थानेदार ने की बैठक

Dhanbad News : चोरी पर अंकुश लगाने को ले दुकानदारों के साथ थानेदार ने की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 13, 2025 6:23 PM

Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ पर आये दिन दुकानों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सतर्कता को लेकर शनिवार को डुमरा राजबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बाघमारा थानेदार के साथ दुकानदारों की बैठक हुई. अध्यक्षता डुमरा दक्षिण मुखिया जीवन लाला महतो ने की. बैठक के दौरान थाना प्रभारी अजीत कुमार ने व्यवसायियों से कहा कि व्यावसायिक संघ निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें. पुलिस आपके सुरक्षा के लिए खड़ी है. किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. पुलिस सभी मुख्य मार्गों में गश्त करेगी. दुकानदार मिलकर आपसी सहयोग से पहरेदार की नियुक्ति करें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आती है, तो पुलिस को सूचना जरूर दें. अपने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाये. बैठक के दौरान व्यवसायिक संघ द्वारा सर्वसम्मति से डुमरा बाजार समिति का गठन किया गया. मौके पर संतोष रजवार, चंदन मिश्रा, भोला रजवार, कार्तिक रजवार, गणेश रजक, सुभाष वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, अनुपम भट्टाचार्य, शिवनंदन ठाकुर, टिंकू भदानी, इंदर रवानी, मनोज गुप्ता, दयाल महतो, मो साबिर, रिंटू दा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है