Dhanbad News : राकोमसं ने राकोमयू पर फर्जीवाड़ा कर सदस्यता राशि हड़पने का लगाया आरोप
Dhanbad News : राकोमसं ने राकोमयू पर फर्जीवाड़ा कर सदस्यता राशि हड़पने का लगाया आरोप
Dhanbad News : बीसीसीएल के सिजुआ स्थित कतरास क्लब में शनिवार को राकोमसं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संघ की सदस्यता शुल्क काटे जाने के बावजूद उसे संघ को नहीं सौंपे जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई. सदस्यों ने इस पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि मजदूरों की मेहनत की कमाई से काटा गया सदस्यता शुल्क प्रबंधन द्वारा फर्जीवाड़ा कर राकोमयू को दे दिया जा रहा है, जो निंदनीय है. राकोमयू वर्ष 2022 में निबंधित हुई है, जबकि संघ सात दशक पुराना है. कहा कि इस फर्जीवाड़ा के कारण संगठन की गतिविधियों और मजदूर हितों की रक्षा में बाधा पैदा हो रही है. बैठक मे शामिल सभी ने इसे मजदूर अधिकारों का हनन बताया और प्रबंधन से तत्काल काटी गयी राशि रोकमसं को जारी करने की मांग की. बैठक में कुसुंडा जीएम को गैस रिसाव मामले में निलंबित करने को गलत ठहराया. कहा कि कोयला खदान अधिनियम के अनुसार इस दुर्घटना का मुख्य जिम्मेदार स्थानीय पीओ और प्रबंधक को माने जाने का जब स्पष्ट उल्लेख है तो जीएम को निलंबन किस आधार पर किया गया. बैठक में कोयला मजदूरों की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री ललन चौबे, राजेश्वर सिंह यादव, माला झा, सुरेश सिन्हा, संजय कुमार सिंह, रामावतार ठाकुर, मंसूर आलम, अनिल सिंह चौहान, तपन कुमार पांडेय, रामबाबू टुडू, इबरार अंसारी, विनय उपाध्याय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
