झारखंड के गोमो में गेहुंअन सांप से खेलना सर्पमित्र को पड़ा भारी, हो गयी मौत
Snake Bite News: झारखंड के गोमो में गेहुंअन सांप से खेलना सर्पमित्र (Snake Saver) को भारी पड़ गया. सांप ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गयी. अमित गुप्ता उर्फ फुचन ने शनिवार को 2 गेहुंअन सांप पकड़े थे. रात में वह उसे अपने साथ घर लेकरक चला गया. सांप के साथ खेलने लगा. एक हाथ में सांप लेकर दूसरे हाथ से उसका वीडियो बना रहा था, तभी सांप ने उसे डंस लिया.
Table of Contents
Snake Bite News: झारखंड के गोमो में गेहुंअन सांप से खेलना सर्पमित्र को भारी पड़ गया. सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गयी. मृतक सर्पमित्र का नाम अमित गुप्ता उर्फ फुचन (35) है. फास्ट फूड बेचने वाला फुचन स्नैक कैचर भी था. धनबाद जिले के गोमो के जीतपुर स्थित सुंदरी विला निवासी स्नैक सेवर/कैचर अमित की शनिवार की रात सर्पदंश से मौत हो गयी.
सांपों को बचाने का भी काम करता था अमित गुप्ता
अमित गुप्ता सांपों को निकालने और बचाने का भी काम करता था. उसने शनिवार को 2 दूधिया गेहुंअन सांप पकड़े थे. अंधेरा होने के कारण उन्हें जंगल में छोड़ने जाने की बजाय दोनों सांपों को घर ले आया. रविवार सुबह दोनों सांपों को जंगल में छोड़ना था. घर आने के बाद उसने सांपों के साथ खेलना शुरू कर दिया.
Snake Bite News: घर के लोगों को नहीं दी सर्पदंश की जानकारी
इस दौरान घर के लोगों ने उसे बार-बार मना किया कि वह सांप के साथ न खेले, लेकिन वह माना नहीं. एक हाथ में सांप लेकर दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने अमित को डंस लिया. सर्पदंश की जानकारी घर वालों को देने की बजाय उसने स्वयं अपना उपचार शुरू कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी मौत
तबीयत बिगड़ने लगी, तो अमित तो घर वालों ने गोमो के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. शनिवार देर रात एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव जीतपुर आते ही मुहल्ले में मातम पसर गया. रविवार को उसका अंतिम संस्कार जमुनिया नदी के तट पर किया गया.
इसे भी पढ़ें
शादी के दो सप्ताह बाद जहरीले सांप के काटने से तेंतुलटांड़ के युवक की मौत
