हाल धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्रों का : जमीन पर बैठे थे बच्चे, सेविका नदारद
Prabhat Khabar Ground Report: शास्त्री नगर चंदा मामा प्ले आंगनबाड़ी केंद्र (कोड 20354031001) में बच्चे प्लास्टिक के बोरे पर बैठे मिले. केंद्र की सेविका जयंती देवी, सहायिका सोनामती देवी व पोषण सखी वीणा कुमारी उपस्थित थीं. यहां बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा दी जा रही थी. केंद्र का कमरा काफी छोटा होने के कारण बच्चों सहित वहां कार्यरत कर्मियों को भी परेशानी हो रही थी.
Table of Contents
Prabhat Khabar Ground Report: धनबाद जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर करने की कोशिश लगातार जारी है. सभी भवनों को मॉडल बनाने की योजना है. एक केंद्र को इस रूप में लाया भी गया है. जिला प्रशासन की लगातार कवायद के बीच क्या हाल है, शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का. सोमवार को यह जानने की कोशिश की हमारे छायाकार प्रतीक पोपट ने. आप भी पढ़ें कैमरा लेकर पहुंचे हमारी टीम ने वहां क्या-क्या देखा.
शास्त्री नगर-2 का आंगनबाड़ी केंद्र – समय 11:20 बजे
प्रभात खबर की टीम जब शास्त्री नगर-2 के आंगनबाड़ी (केंद्र संख्या 251) पहुंची, तो वहां पर बच्चे बरामदे में जमीन पर बैठे मिले. कुछ ने विभाग द्वारा दिया गया हुडी पहना था, तो कुछ ऐसे ही आये थे. बरामदे में दरी नहीं थी. उस वक्त वहां पर सेविका नहीं थीं. इस केंद्र में दो कमरे हैं. एक कमरे में दरी बिछा हुआ था. सहायिका ने बताया कि सेविका किसी काम से गयी हैं. बुलाने पर वो आयीं. बच्चों के ठंड में बाहर फर्श पर बैठने के संबंध में पूछने पर कहा कि वो खेल रहे हैं. अंदर पूरी व्यवस्था है.
शास्त्री नगर चंदा मामा प्ले आंगनबाड़ी केंद्र – समय 11 बजे
शास्त्री नगर चंदा मामा प्ले आंगनबाड़ी केंद्र (कोड 20354031001) में बच्चे प्लास्टिक के बोरे पर बैठे मिले. केंद्र की सेविका जयंती देवी, सहायिका सोनामती देवी व पोषण सखी वीणा कुमारी उपस्थित थीं. यहां बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा दी जा रही थी. केंद्र का कमरा काफी छोटा होने के कारण बच्चों सहित वहां कार्यरत कर्मियों को भी परेशानी हो रही थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Prabhat Khabar Ground Report: बच्चों को दरी पर बैठाना है – स्नेहा
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि बच्चों को जमीन पर बैठाने की जांच करायी जायेगी. विभाग बच्चों के बैठने के लिए दरी उपलब्ध करायी जाती है. अगर दरी नहीं है, तो पदाधिकारी से मिलकर दरी की मांग करनी चाहिए.
अब सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग होता है. मार्च से अप्रैल तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक, मई से जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक, जुलाई से नवंबर तक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक और दिसंबर से फरवरी तक सुबह 9 से 1 बजे तक केंद्रों का संचालन होता है. विभाग ने इसकी सूचना भेज दी है, पर 1 दिसंबर को इसका पालन नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad News: आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू होता है बच्चे का प्रारंभिक जीवन : ढुलू महतो
ढाब गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं, शिक्षा से वंचित हो रहे हैं नौनिहाल
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर पानी का अभाव, भोजन बनाने में हो रही परेशानी
आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका की अनुपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
