34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध की जयंती पर भूली में निकाली गयी पदयात्रा

पदयात्रा भगवान बुद्ध की तस्वीर के साथ शिवपुरी से सी ब्लॉक होते हुए सी टाइप बुद्ध मैदान पहुंची.

भूली.

भूली शिवपुरी स्थित लेखा महतो स्मृति भवन से गुरुवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा की ओर से भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकाली गयी. डॉ सुष्मिता कुमारी ने महिला सदस्यों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. पदयात्रा भगवान बुद्ध की तस्वीर के साथ शिवपुरी से सी ब्लॉक होते हुए सी टाइप बुद्ध मैदान पहुंची. यहां जनसभा हुई. इसकी अध्यक्षता अमरजीत पासवान की. कार्यक्रम का संचालन नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में भगवान बुद्ध के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया. कार्यक्रम में सुशील सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ सुष्मिता कुमारी, लालबाबू सिंह और पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू उपस्थित थे.

तथागत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुद्ध की जयंती मनी,

धनबाद

. तथागत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को बुद्ध जयंती मनायी गयी. सचिव डॉ अरुण कुमार वर्मा, अध्यक्ष मीना रानी प्रसाद, प्राचार्य डॉ उदय कुमार शर्मा ने बुद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. सचिव डॉ अरुण कुमार वर्मा ने भारत में जगह-जगह भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी देते हुए कहा कि बोधगया जहां उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई तथा सारनाथ जहां से बुद्ध ने दिव्य ज्ञान देना शुरू किया. मौके पर सहायक प्रो डॉ ललन कुमार, डॉ उषा ओझा, जितेंद्र प्रसाद साव, प्रवीण कुमार मंडल, करण किशोर महतो, शिवली दत्ता, सुष्मा रानी, वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें