धनबाद पुलिस को मिली 68 नयी पेट्रोलिंग बाइक, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Dhanbad Police Patrolling Bikes: धनबाद पुलिस को जिले में गश्ती के लिए 68 पैट्रोलिंग बाइक मिली है. एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइकों को रवाना किया. एसएसपी ने कहा कि तीन शिफ्ट में बाइक से निरंतर गश्ती होगी. उन्होंने अधिकारियों और जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ और जनता के मन में विश्वास पैदा करना आपका मकसद होना चाहिए.
Table of Contents
Dhanbad Police Patrolling Bikes: धनबाद पुलिस को विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए एक नयी ताकत मिली है. मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने 68 पेट्रोलिंग बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नयी लांच हुई बाइकों में से 60 बाइक जिले के विभिन्न थानों को आवंटित की गयी है, जबकि 8 बाइक ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गयी हैं. इन पेट्रोलिंग बाइकों पर चौबीसों घंटे तीन शिफ्टों में गश्त की व्यवस्था की गयी है.
एक अधिकारी और एक जवान लगातार करेंगे गश्त
हर बाइक पर एक पदाधिकारी के साथ एक जवान थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त करेंगे. एसएसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग बाइकों से खासतौर पर दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान भीड़ भाड़ और संवेदनशील इलाकों में इन बाइकों के जरिये त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी.
118 बाइक से होगी जिले की निगरानी
एसएसपी ने बताया कि पिछले जून महीने में सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की शुरुआत की गयी थी, जिसके तहत 50 बाइक मुहैया कराया गया था. इसी कड़ी में 68 और नयी बाइक के शामिल होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना कायम होगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एसएसपी ने पेट्रोलिंग में तैनात जवानों को किया ब्रीफ
इस दौरान बाइक पेट्रोलिंग में तैनात जवानों को एसएसपी ने ब्रीफ किया. कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान धनबाद जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति स्पष्ट दिखनी चाहिए, ताकि असामाजिक तत्वों में भय और आम नागरिकों में भरोसा कायम हो. उन्होंने जवानों से रात्रि गश्ती, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखने और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : रोजगार के मुद्दे पर बरसे प्रतुल शाहदेव, बोले- 9 महीने में 9 कदम भी नहीं चली हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें
बेहतर कार्य के लिए कई को किया पुरस्कृत
ब्रीफिंग के दौरान एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले सिटी हॉक्स के कई पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत भी किया. कहा कि जो पुलिसकर्मी अपने कार्य में उत्कृष्टता दिखायेंगे, उन्हें आगे भी प्रोत्साहित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग
नारी शक्ति को नवरात्रि पर मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का उपहार, बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’
