सुमन सिंह
Dhanbad: धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ पर दिनदहाड़े दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया. दिनदहाड़े बदमाशों की मनकानी का सारा दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इसकी वजह से आसपास के दुकानों में डर का माहौल है. बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर के समय बदमाशों ने एक निजी होटल में घुसकर होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया और तोडफोड़ कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में होटल संचालक अंबुज मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित अंबुज मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 15 से 20 की संख्या में आए हमलावर लाठी-डंडा एवं अवैध हथियार से लैस थे.
होटल के अंदर की तोड़फोड़
अंबुज ने आगे बताया कि उन बदमाशों ने होटल में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी और विरोध करने पर अंबुज मंडल के साथ बेरहमी से मारपीट की. होटल संचालक ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग होटल में खाना खाने आए थे. खाना खाने के बाद वे लोग पैसे देने से इनकार करते हुए होटल संचालक को धमकी देने लगे. अगले दिन यानी गुरुवार को वहीं लोग अपने कई साथियों के साथ होटल पहुंचे और सुनियोजित तरीके से होटल और उसके संचालक पर हमला कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान उनके गले से करीब 1.40 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली.
सोने की चेन और 75 हजार रुपये लूटे
वे होटल के काउंटर से 75 हजार रुपये भी लूटकर चले गए. अंबुज मंडल ने यह भी दावा किया है कि पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस पूरे घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें…
कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, BCCL के अधिकारी समेत कई घायल
