9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज अनुपमा सिंह करेंगी नामांकन

सीएम चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन होगी शामिल

वरीय संवाददाता, धनबाद.

एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन सह कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगी. यह जानकारी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि श्रीमति सिंह दोपहर एक बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगी. नामांकन के बाद अपराह्न तीन बजे से धनबाद स्थित गोल्फ ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई मंत्री व नेता होंगे शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम में इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दलों से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. श्री सिंह ने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, विधायक, एआइसीसी के सभी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, सभी मंच -मोर्चा के जिलाध्यक्षों व सभी प्रखंड/नगर अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है.

मासस प्रत्याशी भी करेंगे नामांकन :

एक मई को मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी भी नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद रैली भी निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें