मो. शमीम अहमद खान बने बैंक मोड़ थानेदार
Advertisement
गोविंदपुर थानेदार लाइन हाजिर, मनोज नये प्रभारी
मो. शमीम अहमद खान बने बैंक मोड़ थानेदार धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गोविंदपुर थानेदार शिवपूजन बहेलिया को लाइन हाजिर कर दिया है. बैंक मोड़ थानेदार मनोज कुमार गोविंदपुर के नये थानेदार बनाये गये हैं. गोविंदपुर थानेदार के खिलाफ हाल में कई गंभीर शिकायत सीनियर अफसरों तक पहुंची थी. निरसा पुलिस अंचल के […]
धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गोविंदपुर थानेदार शिवपूजन बहेलिया को लाइन हाजिर कर दिया है. बैंक मोड़ थानेदार मनोज कुमार गोविंदपुर के नये थानेदार बनाये गये हैं. गोविंदपुर थानेदार के खिलाफ हाल में कई गंभीर शिकायत सीनियर अफसरों तक पहुंची थी. निरसा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मो शमीम अहमद खान को बैंक मोड़ थानेदार बनाया गया है.
निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद अगले आदेश तक निरसा पुलिस अंचल के भी प्रभार में रहेंगे. नये थानेदारों की पदस्थापना संबंधी आदेश रविवार की रात जारी की गयी है. एसएसपी ने नये थानेदारों को शीघ्र अपने पदस्थापना स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया है.
वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का लगा था आरोप :
गोविंदपुर थानेदार के खिलाफ अवैध कोल कारोबार रोकथाम में विफल रहने, वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना व विभागीय कार्य में शिथिलता का आरोप था. इस संबंध में सिटी एसपी व डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) ने एसएसपी को रिपोर्ट की थी. थानेदार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement