उनकी पत्नी प्रियंका हाउसिंग कॉलोनी निवासी ठेकेदार देवेंद्र सिंह की बेटी है. सुमन के पिता सुरेश सिंह को भी मारपीट में चोट लगी है. पुलिस सुमन की बहन रिंकी देवी (हाजीपुर) को भी थाना में बैठाकर रखी है. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. सुमन का पैतृक गांव मोतिहारी जिले के केसरिया थाना अंतगर्त हाजीपुर है. सुमन अपने माता-पिता के साथ मुजफ्फरपुर बैरिया में ही रहते हैं, जबकि प्रियंका अपने पिता के साथ हाउसिंग कॉलोनी में.
ससुराल में मारपीट कर जान मारने का प्रयास किया गया. इस संबंध में केस चल रहा है. कोर्ट में सुलहनामा व बॉन्ड भरने के बाद मिक्की को ससुराल वाले ले गये. लेकिन, ससुराल में मारपीट कर जलाने का प्रयास किया गया. पिछले साल 19 मई को एक बेटे को जन्म दिया. सुमन सौरभ का कहना है कि पत्नी प्रियंका ने झूठा केस किया है. प्रियंका घर जमाई बनने का दबाव दे रही है. वृद्ध पिता पर भी छेड़छाड़ का केस के अलावा विवाहिता बहन के खिलाफ भी केस किया गया है. वह जब भी धनबाद डेट पर आते हैं तो बच्चे से मिलने जाते हैं. समझौते की कोशिश करते हैं तो उल्टे झूठा केस लाद दिया जाता है. आज वे लोग बेटे के लिए जन्म के लिए गिफ्ट लेकर आये थे. कहा जा रहा है कि हथियार था.