Advertisement
धनबाद मंडल कारा के बंदी की मौत
धनबाद : मंडल कारा धनबाद के बंदी गोपाल मल्लिक (26) को तबीयत खराब होने के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना जेल प्रबंधन ने गोपाल के परिजनों को दी. रोते-गाते परिजन पीएमसीएच पहुंचे. परिजनों का कहना था कि गोपाल को कोई […]
धनबाद : मंडल कारा धनबाद के बंदी गोपाल मल्लिक (26) को तबीयत खराब होने के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना जेल प्रबंधन ने गोपाल के परिजनों को दी. रोते-गाते परिजन पीएमसीएच पहुंचे. परिजनों का कहना था कि गोपाल को कोई बीमारी नहीं थी, अचानक मौत से परिजन सदमे में हैं. इधर देर शाम पोस्टमार्टम करने पर बातचीत चल रही थी. गोपाल सिंदरी के शहरपुरा का रहने वाला था.
दहेज प्रताड़ना में तीन दिन पहले किया था सरेंडर : दहेज प्रताड़ना के मामले में गोपाल ने तीन दिन पहले (15 मई को) सरेंडर किया था. पीएमसीएच आये गोपाल के बड़े भाई निताई मल्लिक व मंझले भाई राज मल्लिक ने बताया कि चार वर्ष पहले कतरास के मोदीडीह निवासी ममता देवी से शादी हुई थी. पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. गोपाल का एक तीन वर्ष का बेटा है. कोर्ट में प्रताड़ना का मामला चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद 15 मई को गोपाल ने सरेंडर किया था. परिजनों ने बताया कि कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, हालांकि गोपाल को शराब की लत थी. इधर, पीएमसीएच पहुंचे गोपाल की मां व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था.
जेल अस्पताल में था भरती, किया हल्ला-गुल्ला : जेल सूत्रों की मानें तो 15 मई को गोपाल जेल में आया, उसने बताया था कि उसे शराब की लत है. तबीयत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल में 17 को भरती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के लिए कई एडवाइस किया. शाम में जेल अस्पताल में वह काफी हल्ला-गुल्ला करने लगा. लोगों के साथ मारपीट करने लगा. 18 की सुबह में दवा दी गयी. इसके बाद भी नहीं कंट्रोल में हुआ. गुरुवार की दोपहर ढाई बजे उसे दौरे आने पर डॉक्टरों को बुलाया गया. बीपी व पल्स काफी गिर गया था. पीएमसीएच लाने पर उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement