स्कूलों के लिए मान्यता मांगने पर सरकार तरह-तरह के नियम कानून की बात करने लगती है. सभी नियम केवल प्राइवेट स्कूलों पर लागू होता है, जबकि प्राय: सरकारी स्कूल नियम के अनुसार बना नहीं हैं.
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों को भ्रमण कर जागरूकता फैलायी. कई स्कूल प्रबंधन को एसोसिएशन का सदस्य बनाया. उन्होंने बताया कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने के नाम पर उचित विचार नहीं करता है तो एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मौके पर अनिल कुमार, अरिजीत गुहा, मनोज सिन्हा, एसपी सिन्हा आदि मौजूद थे.